
jeetu yadav in nepal
मध्यप्रदेश के इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला कराने का आरोपी पार्षद जीतू यादव वारदात के दिन से ही लापता है। पुलिस ने उसके भतीजे सहित 40 लोगों पर पॉक्सो जैसी गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जांच के बाद यादव को भी षड्यंत्र का आरोपी बनाने की तैयारी है। जीतू यादव भतीजे अभिषेक के साथ इंदौर छोड़ चुका है। गिरफ़्तारी के डर से उसके नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिल रही है। पुलिस को यह सुराग मिला है। इधर निष्कासित कर दिए जाने के बाद भी एमपी बीजेपी के बड़े दो नंबरी नेता पार्टी संगठन को धमकानेवाले पार्षद को बचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
निगम कर्मचारी यतींद्र यादव से पार्षद कालरा की मामूली बहस ने प्रदेशभर में बड़ा बवाल कर दिया है। जीतू यादव को एमआइसी की सदस्यता गंवानी पड़ी तो भाजपा ने छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया।
प्रकरण में पुलिस ने अभि को मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस की खुफिया टीम को जानकारी मिली है कि यादव और अभि नेपाल में छिपे हैं। प्रयास किया जा रहा है कि पकड़ाए 15 आरोपियों में से किसी की जमानत हो जाए तो पेश हों। उस दौरान जल्दी छूटने की संभावना बन जाएगी। इससे पहले अग्रिम जमानत का भी प्रयास किया जाएगा। इधर, दो नंबरी भाजपाइयों ने पुलिस पर भारी दबाव बना रखा है कि किसी भी तरह यादव को बचा लिया जाए।
अब तक 16 आरोपी पकड़ाए
एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि आरोपी सौरभ (27) पिता राजकुमार निवासी कुलकर्णी का भट्टा को गिरतार किया है। टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी परदेशीपुरा क्षेत्र में किसी के घर के बाहर खड़ा है। टीम ने उसे पकड़ा तो कहने लगा कि फरारी में उज्जैन चला गया था। वारदात वाले दिन वह अभि के कहने पर कालरा के घर पहुंचा था।
कालरा के घर हुई वारदात के फुटेज में सौरभ भी दिख रहा है। सौरभ इलेक्ट्रिक संबंधी कार्यों का कांट्रेक्टर है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश करेंगे। अब तक 16 आरोपी गिरतार हुए हैं। 6 की तलाश जारी है।
Updated on:
18 Jan 2025 02:45 pm
Published on:
18 Jan 2025 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
