Raja Raghuwanshi- मध्यप्रदेश के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला देशभर में लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है।
Raja Raghuwanshi- मध्यप्रदेश के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला देशभर में लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। करीब दो माह माह पहले राजा अपनी पत्नी सोनम के साथ शिलांग से गायब हो गए थे। बाद में मालूम चला कि पत्नी ने ही उनकी हत्या करवाई थी। राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में शिलांग पुलिस पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह सहित सभी प्रमुख आरोपियों को गिरफ़्तार कर चुकी है। हत्याकांड के तीन सह आरोपियों को जमानत मिल चुकी है जिसके विरोध में याचिका लगाने राजा के भाई विपिन शिलांग गए हैं। इस दौरान वे उस स्थान पर भी पहुंचे जहां उनके भाई का मर्डर किया गया था। विपिन रघुवंशी ने वहां विशेष अनुष्ठान कराया। उनका कहना है कि राजा की आत्मा अभी भी भटक रही है, उसकी शांति के लिए पूजापाठ कराई।
राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून मनाने शिलांग गए थे जहां वे 23 मई को गायब हो गए। 2 जून को राजा का शव मिला। 9 जून को राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी यूपी में मिली। शिलांग पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाहा व अन्य आरोपियों विशाल चौहान, आकाश राजपूत तथा आनंद कर्मी को भी पकड़ा था। बाद में इंदौर फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर को भी गिरफ्तार किया गया।
हत्याकांड में अभी तक कुल 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इनमें से लोकेंद्र तोमर, बलवीर और शिलोम जेम्स को जमानत मिल गई। राजा के परिजनों ने इसपर नाराजगी जताई। आरोपियों को जमानत का विरोध करने और नार्को टेस्ट की मांग करने राजा के भाई विपिन रघवंशी शिलांग हाईकोर्ट में याचिका लगाने पहुंचे हैं। वे खासतौर पर शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करवाने की अपील करेंगे।
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही उनका पूरा विचलित है। शिलांग में विपिन रघुवंशी उस स्थान पर भी पहुंचे जहां उनके भाई का मर्डर किया गया था। उन्होंने वहां विधिविधान से पूजा पाठ कराई।
विपिन रघुवंशी का कहना है कि राजा रघुवंशी की आत्मा अभी भी भटक रही है क्योंकि उसकी धोखे से हत्या की गई थी। यही कारण है कि उसकी आत्मा की शांति के लिए उसी जगह पर विशेष पूजा कराई जहां राजा का मर्डर किया गया था। बता दें कि राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार पूर्ण विधि विधान से 4 जून को इंदौर में किया गया था और देहांत के बाद की अन्य सभी रस्में भी परिवार पूरी कर चुका है।