
इंदौर. इंदौर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का नाम रेणुका धाकड़ है जो माता जीजाबाई कॉलेज में Bsc थर्ड ईयर की छात्रा थी। छात्रा मूलत बरेली ग्राम पिपरिया मोती तबेला की रहने वाली थी। उसके पिता होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी में पुलिस आरक्षक हैं। छात्रा ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है । बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले परीक्षा के दौरान रेणुका का नकल प्रकरण बना था और तब से वो डिप्रेशन में थी।
नकल प्रकरण बनने से परेशान थी
जानकारी के मुताबिक रेणुका का तीन दिन पहले केमिस्ट्री का पेपर था और इस दौरान उसका नकल प्रकरण भी बना था। तब रेणुका ने नकल न करने की बात कही थी लेकिन कॉलेज प्रबंधन व इनविजिलेटर ने उसकी एक न सुनते हुए उसका नकल प्रकरण बना दिया था और कॉलेज से निष्कासित करने की भी बात कही थी। नकल प्रकरण बनने की बात रेणुका ने अपने पिता नारायण धाकड़ को फोन कर बताई थी जिन्होंने कॉलेज प्रबंधन से बात करने का कहा था। 21 तारीख को रेणुका का पेपर था लेकिन इससे पहले ही उसने 20 अप्रैल को रात में हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
सुसाइड नोट में ये लिखा
पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट कॉपी के आखिरी पेज पर लिखा हुआ है जिसमें लिखा है SORRY..खुश रहना आप सब, मम्मी-पापा यह मेरी गलती है। किसी की कोई गलती नहीं है। गलती सिर्फ मेरी है, आपने मुझ पर इतना विश्वास कर मुझे भेजा और मैंने..मयंक को अच्छे से पढ़ाना। घर में खुश रहना और मेरी जगह वह आपका नाम रोशन करेगा।
बचपन से थी हाथ पैर पर लिखने की आदत
रेणुका के परिजन का कहना है कि उसे बचपन से ही पढ़ते वक्त हाथ पैर पर लिखने की आदत थी। कई बार उन्होंने बचपन में भी इस आदत को लेकर डांटा था लेकिन फिर भी उसकी आदत नहीं छूटी। इसी आदत के कारण उसका नकल प्रकरण बना और अब उसने अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
21 Apr 2022 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
