22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 दिन पहले केमिस्ट्री के पेपर में बना था नकल प्रकरण, डिप्रेशन में आकर दे दी जान

छात्रा को बचपन से थी पढ़ते-पढ़ते हाथ पैर पर लिखने की आदत..सुसाइड नोट में लिखा..SORRY

2 min read
Google source verification
indore_news.jpg

इंदौर. इंदौर में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का नाम रेणुका धाकड़ है जो माता जीजाबाई कॉलेज में Bsc थर्ड ईयर की छात्रा थी। छात्रा मूलत बरेली ग्राम पिपरिया मोती तबेला की रहने वाली थी। उसके पिता होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी में पुलिस आरक्षक हैं। छात्रा ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है । बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले परीक्षा के दौरान रेणुका का नकल प्रकरण बना था और तब से वो डिप्रेशन में थी।

नकल प्रकरण बनने से परेशान थी
जानकारी के मुताबिक रेणुका का तीन दिन पहले केमिस्ट्री का पेपर था और इस दौरान उसका नकल प्रकरण भी बना था। तब रेणुका ने नकल न करने की बात कही थी लेकिन कॉलेज प्रबंधन व इनविजिलेटर ने उसकी एक न सुनते हुए उसका नकल प्रकरण बना दिया था और कॉलेज से निष्कासित करने की भी बात कही थी। नकल प्रकरण बनने की बात रेणुका ने अपने पिता नारायण धाकड़ को फोन कर बताई थी जिन्होंने कॉलेज प्रबंधन से बात करने का कहा था। 21 तारीख को रेणुका का पेपर था लेकिन इससे पहले ही उसने 20 अप्रैल को रात में हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।

यह भी पढ़ें- 5 साल पहले की थी लव मैरिज..पति-बच्चों को सोता छोड़ उसी कमरे में फांसी लगाकर दी जान

सुसाइड नोट में ये लिखा
पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट कॉपी के आखिरी पेज पर लिखा हुआ है जिसमें लिखा है SORRY..खुश रहना आप सब, मम्मी-पापा यह मेरी गलती है। किसी की कोई गलती नहीं है। गलती सिर्फ मेरी है, आपने मुझ पर इतना विश्वास कर मुझे भेजा और मैंने..मयंक को अच्छे से पढ़ाना। घर में खुश रहना और मेरी जगह वह आपका नाम रोशन करेगा।

यह भी पढ़ें- लाखों की रिश्वत ले रहा था केन्द्र सरकार का बड़ा अधिकारी, CBI ने रंगेहाथ पकड़ा


बचपन से थी हाथ पैर पर लिखने की आदत
रेणुका के परिजन का कहना है कि उसे बचपन से ही पढ़ते वक्त हाथ पैर पर लिखने की आदत थी। कई बार उन्होंने बचपन में भी इस आदत को लेकर डांटा था लेकिन फिर भी उसकी आदत नहीं छूटी। इसी आदत के कारण उसका नकल प्रकरण बना और अब उसने अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि बेटी की शादी में पुलिस लेकर पहुंचा पिता, रुकवा दी शादी