
MP News Indore सीएम डॉ. मोहन यादव आज देंगे एमपी के बुजुर्गों को बड़ी सौगात, इंदौर स्थित स्नेहधाम का करेंगे उद्घाटन (फोटो सोर्स: पत्रिका)
MP News: शहर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए ‘स्नेहधाम’ बिल्डिंग तैयार हो चुकी है। बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव इसकी शुरुआत करेंगे। अकेले रहने वाले बुजुर्गों के लिए इस सर्वसुविधायुक्त बिल्डिंग में सुरक्षा और देखभाल का पर्याप्त इंतजाम किया गया है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने स्कीम 134 में स्टार चौराहे के पास 20 हजार वर्गफीट पर बहुमंजिला सीनियर सिटीजन कॉप्लेक्स तैयार किया है। यहां रहने के लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
दरअसल जिन बुजुर्गों के बच्चे नौकरी या अन्य कार्य के कारण दूसरे शहरों या विदेश में रहते हैं, उन्हें इस कॉप्लेक्स में परिवार मिल सकेगा। यहां रहने वाले बुजुर्गों की नियमित देखभाल और सुरक्षा का पूरा याल रखा गया है। पूरे परिसर को खास तौर पर फिसलन रहित बनाया है। सुरक्षा के लिए नियमित सीसीटीवी मॉनिटरिंग की जाएगी और गार्ड तैनात रहेंगे।
32 कुल लैट्स
22 टू बीएचके के लैट्स
10 वन बीएचके लैट्स
18 करोड़ बिल्डिंग निर्माण की लागत
हर फ्लैट में 24 घंटे पानी-बिजली, गीजर, स्टडी टेबल, सोफा, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव, कॉल करने पर चाय, नाश्ता, भोजन की रूम सर्विस, प्रथम तल पर मॉड्यूलर किचन, स्टाफ, डाइनिंग हॉल आदि। परिसर में वॉक करने के साथ इनडोर गेस बिलियर्ड्स, कैरम, चैस और योग प्राणायाम।
Updated on:
25 Jun 2025 10:13 am
Published on:
25 Jun 2025 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
