
इंदौरियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देंगे शिवराज, सरकार के खिलाफ कांग्रेस शुरू करेगी खास अभियान
इंदौर/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को इंदौरवासियों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देंगे। साथ ही, सीएम सांवेर में पानी की टंकी का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा करीब 140 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जहां एक तरफ प्रशासन और बीजेपी अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हें, वहीं कांग्रेस भी सीएम के दौरे को लेकर रणनीति बना रही है।
संभागायुक्त और कलेक्टर ने किया दौरा
जहां एक तरफ भारतीय जतना पार्टी सीएम के इस दौरे को आगामी उपचुनाव के मद्देनजर भुनाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने उपचुनाव में स्पीक अप सांवेर अभियान की शुरुआत करने की रणनीति बना रखी है। इन सभी के बीच संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर मनीष सिंह ने अधिकारियों के साथ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा भी किया।
पढ़ें ये खास खबर- अब आठ घंटे बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे मिलेगा अपॉइंटमेंट
वीडियो बनाकर बताएंगे सांवेर के हालात- जीतू पटवारी
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि, शुक्रवार को सीएम शिवराज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ करने आ रहे हैं। कांग्रेस ने तय किया है कि सीएम के आने के पहले तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा में जहां-जहां विकास कार्याें को लेकर घोषणा की थी, उन जगहों के अब तक क्या हालात हैं। कांग्रेस ने स्पीक अप सांवेर के तहत सरकार को असली चेहरा दिखाने की तैयारी की है। वीडियो के जरिए सांवेर में जगह-जगह क्या परेशानियां हैं, इसे जनता के सामने लाया जाएगा। डेढ़-दो साल में सिलावट ने क्या किया वो प्रदेश को पता चलना चाहिए। उन्होंने गद्दारी की है, जनता खुद उन्हें सबक सिखाएगी।
140 करोड़ के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन- राजेश सोनकर
वही, दूसरी तरफ भाजपा नेता राजेश सोनकर ने बताया कि, मुख्यमंत्री सांवेर विधानसभा में 140 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इसमें तीन पानी की टंकियां समेत कई विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, तुलसी सिलावट बहुत ही संवेदनशील नेता हैं, सांवेर का विकास आगे न बढ़ पाने की पीड़ा उनके मन में थी। इसलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी को अपनाया। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहते हुए भी उन्हें अपनी बात मनवाने के लिए बार-बार प्रयास करना होता है। उनकी बातें नहीं मानी जा रही थी। सांवेर के विकास कार्यों की अनुमति होने के बाद भी कमलनाथ उन मुद्दों पर बात करने के लिए समय नहीं देते थे। रुपए स्वीकृति नहीं होने सारे काम रुक गए थे। अब पांच महीने में रुके हुए पूरे काम शुरू हो चुके हैं।
Published on:
27 Aug 2020 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
