
डॉ. आंबेडकर नगर (महू). तीन माह बाद प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) का जल्द शुरू होने जा रहा है। महू, पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेक पर चलने वाली इस ट्रेन में पर्यटकों को जुलाई के पहले सप्ताह से टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे, हालांकि अभी तक रेलवे ने नया शेड्यूल जारी नहीं किया है। अब बारिश के दिनों में भी पर्यटक यहां के खूबसूरत झरने और वादियों का लुत्फ ले पाएंगे।
इधर इस ट्रेन के कोच और पॉवरकार को मेंटनेंस के लिहाज से डिपो भेजा है। जो अब तक नहीं आए हैं। अफसरों की माने तो जुलाई के पहले सप्ताह में ट्रेन संचालन शुरू कर दिया जाएगा। गत वर्ष की तरह ही ट्रेन में विस्टाडोम और सामान्य कोच रहेंगे। विस्टाडोम का किराया एक ओर का 265 रुपए रखा गया है। जबकि अन्य नॉन एसी कोच का किराया 20 रुपए है। इस ट्रेन की बुकिंग आइआरसीटी (irctc) से की जा सकती है।
प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटक स्थल पातालपानी, टांट्या भील, प्राचीन हनुमान मंदिर, पिकनिक स्पॉट कालाकुंड के बीच चलने वाली इस ट्रेन को गर्मी आते ही 27 मार्च को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब बारिश का सीजन आते ही ट्रेन का दोबारा संचालन शुरू किया जा रहा है।
डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि ट्रेन में कोच और पॉवर कार को मेंटनेंस के लिए बाहर भेजा गया है। लेकिन इसी सप्ताह पॉवर कार आ जाएगा। ट्रेन संचालन के लिए मीटरगेज के अतिरिक्त कोच मौजूद है। जुलाई के पहले सप्ताह में ट्रेन संचालन शुरू कर दिया जाएगा। ट्रेन पहले के समयानुसार ही संचालित की जाएगी। किराया भी पहले की तरह की लगेगा। इस ट्रेन में दो एसी विस्टाडोम कोच, तीन नॉन एसी चेयर कार रहेगी।
2018 में शुरू हुआ था संचालन
प्रदेश की इस पहली हेरिटेज ट्रेन का संचालन 25 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था। कुछ माह में ही इस ट्रेन ने प्रदेश सहित देशभर में अपनी पहचान बना ली थी। कोरोना काल के चलते अप्रैल 2020 में इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था। 4 अगस्त 2021 को ट्रेन में कई बदलाव कर दोबारा संचालन शुरू किया था। गर्मी का मौसम आते ही मार्च में इसे बंद कर दिया था। अब दोबारा ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है।
पारदर्शी कोच है आकर्षण का केंद्र
गत वर्ष ही रेलवे ने हेरिटेज ट्रेन में पर्यटकों के सफर को बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए एसी विस्टाडोम लगाएं है। इन कोच में बड़े साईज के विंडो ग्लासए ट्रेलिंग विंडो, फलैक्स टेबल और साइड पेंट्री है। पर्यटकों की सुविधा के लिए कोच में स्वच्छ टायलेट का निर्माण भी किया गया है। कोच की बाहरी भाग को आकर्षक पीवीसी शीट से डेकोरेट किया है। अधिक किराया होने से रेलवे को राजस्व भी बेहतर मिल रहा है।
विस्टाडोम कोच में 120 सीटें
विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीटे है। दो कोच में 120 सीटेर रहेगी। जिसका एक ओर का किराया 265 रुपए तय किया है। इसी तरह नॉन एसी चयर कार के तीन कोच रहेंगे। जिनका जिनमें दो कोच में 64-64 सीटें और एक कोच में 24 सीटे हैं। इसका किराया 20 रुपए प्रति सवारी तय किया है। हेरिटेज ट्रेन की बुकिंग (Train booking) आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन की जा सकेगी।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
28 Jun 2022 09:54 am
Published on:
28 Jun 2022 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
