19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवा साल में खत्म हो गया प्रेम, हाईप्रोफाइल शादी का खतरनाक अंजाम, इंजीनियर ने दिखा दी अपनी औकात

engineer high profile marriage dangerous consequences news शादी के कुछ ही दिनों में यह हाईप्रोफाइल शख्स अपनी असलियत पर उतर आया।

2 min read
Google source verification
highprofileshadi.png

सवा साल में यह प्रेम विवाह टूटकर थाने की चौखट पर जा पहुंचा

engineer high profile marriage dangerous consequences news वह पेशे से इंजीनियर है। स्मार्ट और युवा इंजीनियर को देख एक युवती का दिल उसपर आ गया। इंजीनियर ने भी उसे लुभावने सपने दिखाए तो युवती ने अपना घर परिवार छोड़कर उससे प्रेम विवाह कर लिया। पर शादी के कुछ ही दिनों में यह हाईप्रोफाइल शख्स अपनी असलियत पर उतर आया। उसने पत्नी से मारपीट शुरु कर दी और दहेज में लाखों की डिमांड करने लगा। महज सवा साल में यह प्रेम विवाह टूटकर थाने की चौखट पर जा पहुंचा।

यह भी पढ़ें— बंदर फैला रहे खतरनाक बीमारी, एमपी में पसरा रोग, दो बच्चों की दर्दनाक मौत

प्रेम विवाह के नाम पर प्रताड़ना की यह वारदात इंदौर में हुई। पत्नी ने आरोप लगाया कि इंजीनियर ने प्रेम विवाह के सवा साल बाद 10 लाख रुपये मांगे। दहेज के लिए पत्नी को घर से तक निकाल दिया, उसके साथ मारपीट की। राजेंद्र नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

राजेंद्र नगर थाना पुलिस के अनुसार महू की रहनेवाली रोशनी की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है। रोशनी ने आरोप लगाया कि पति और सास दहजे के लिए मारपीट करते हैं। वे 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। एक दिन पति ने पिटाई कर उसे घर से ही निकाल दिया।

यह भी पढ़ें—कथावाचक की करोड़ों की कमाई! कभी साइकिल से चलते थे पंडित मिश्रा, टीवी और यू ट्यूब से भी खूब आ रहा पैसा

इस मामले में पुलिस ने धन्वंतरि नगर निवासी इंजीनियर मयंक गंधे पर केस दर्ज कर लिया है। रोशनी ने मयंक से करीब सवा साल पहले प्रेम विवाह किया था।

रोशनी का कहना है कि शादी के पहले मयंक ने उसे खूब लुभावने वादे किए लेकिन बाद मे अपनी औकात पर उतर आया। मयंक और उसकी मां मुझे दहेज के लिए परेशान करने लगे। मारपीट भी करने लगे। अब यह कहा है कि 10 लाख रुपये लेकर ही घर आ सकेगी। शादी के बाद रोशनी और मयंक राजेंद्र नगर स्थित शुभम रेसीडेंसी में रहने लगे थे।

यह भी पढ़ें—ऐसी भी होती है बेटी! पिता का बेदर्दी से कत्ल किया, लाश के पास इत्मिनान से करती रही नाश्ता