
इंदौर. इंदौर के एक स्कूल में तिलक लगाकर स्कूल आने पर बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है, बताया गया है कि महिला टीचर ने पहले तो बच्चों को टीका लगाकर स्कूल न आने के लिए कहा और फिर एक बच्चे की थप्पड़ मारते हुए स्कूल से भगा दिया। जब बच्चा घर पहुंचा और परिजन को पूरी बात बताई तो गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। हैरानी की बात तो ये है कि हंगामे के बाद भी स्कूल की महिला टीचर व प्रिंसिपल जिद पर अड़े हुए हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि हम धर्मवाद नहीं चाहते हैं इसलिए कोई बच्चा तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएगा।
तिलक लगाकर पहुंचे थे 6-7 बच्चे
मामला इंदौर के धार रोड स्थित श्री बाल विज्ञान शिशु विहार हाई सेकेंडरी स्कूल का है जहां शनिवार को 6-7 बच्चे तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे थे। स्कूल की टीचर पदमा सिसोदिया ने बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल न आने के लिए कहा और इसी दौरान एक बच्चे को थप्पड़ मारते हुए स्कूल से भगा दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आगे से कोई भी बच्चा तिलक लगाकर स्कूल आया तो उसका नाम काट देंगे। घटना का पता चलते ही बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा करते हुए प्रिंसिपल से शिकायत की।
टीचर-प्रिंसिपल जिद पर अड़े
परिजनों के हंगामे के बाद भी प्रिंसिपल ओमप्रकाश सिंह और शिक्षिका अपनी जिद पर अड़ी रही। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी बच्चा तिलक लगाकर स्कूल नहीं आएगा स्कूल आना है तो तिलक मिटाकर आओ। प्रिंसिपल ने ये भी कहा कि वो धर्मवाद नहीं चाहते और कलेक्टर जैसा आदेश देंगे हम वैसा करेंगे। इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश व्यास का कहना है कि इसको लेकर स्कूल को पत्र जारी किया जाएगा।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा
Published on:
09 Jul 2023 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
