20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सुहाना सफर, लंबे टनल से गुजरेंगी कार-बस-बाइक

1236 करोड़ की लागत से बनेगा घाट सेक्शन

2 min read
Google source verification
Finalized the design of Indore Ichhapur Highway

Finalized the design of Indore Ichhapur Highway

इंदौर. इंदौर-इच्छापुर हाई-वे के इंदौर के समीप घाट सेक्शन की डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है. इंदौर-इच्छापुर हाई-वे के इस सबसे अहम हिस्से को मंजूरी मिल जाने के साथ निर्माण की कवायद भी शुरू कर दी गई है। तेजाजी-नगर से बलवाड़ा के बीच दो घाट सेक्शन बनेंगे। इनमें पहला सेक्शन भेरू घाट का होगा, दूसरा चोरल घाट का होगा। इसकी लंबाई 32.4 किमी होगी। इस घाट सेक्शन में पेड़ों के नुकसान को बचाने करीब 700 मीटर का हिस्सा टनल के रूप में बनाया जा रहा है।

इस तरह इंदौर-खंडवा के बीच लंबे टनल के बीच सफर का आनंद मिलेगा. इसकी कुल लागत 1236 करोड़ रुपए होगी। सिमरोल बायपास बनेगा और बाईग्राम के शनि मंदिर के पीछे से टनल के सहारे वाहन निकलेंगे। इस रोड के बनने से इंदौर से खंडवा के बीच आवागमन तेजी से होगा। इच्छापुर तक बन जाने से बुरहानपुर और दक्षिणी राज्यों, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश व अन्य के लिए रास्ता आसान होगा। पिछले दिनों इंदौर आए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस परियोजना का भी शिलान्यास किया.

इस तरह होगी डिजाइन
वनक्षेत्र बचाने के प्रयास।
भेरूघाट में ३०० मीटर और चोरल घाट में ७०० मीटर की टनल।
पहाड़ी क्षेत्र में वायडक्ट।
रेलवे ओवर ब्रिज।
दतौदा उमरी खेड़ा जंक्शन व सिमरोल बायपास की शुरुआत में अंडर पास।
महू रोड जंक्शन पर ओवर ब्रिज बनेगा।

बारिश में भीगते हुए अचानक झूमकर नाची लड़की, ट्रैफिक हो गया जाम

इंदौर-खंडवा मार्ग चार हिस्सों में बन रहा है-
भंवरकुआं से तेजाजी नगर: इसका निर्माण नगर निगम शुरू करेगा।
तेजाजी नगर से बलवाड़ा: ३२.४ किमी, टेंडर प्रक्रिया जारी।
बलवाड़ा से धनगांव: काम शुरू हो चुका है।
धनगांव से बोरगांव: काम प्रगति पर।

1236 करोड़ की लागत से बनेगा घाट सेक्शन

गडकरी की 'बुलेट' स्पीड, 170 kmph से दौड़ी केंद्रीय मंत्री की कार, देखें रफ्तार का live video