23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

global investors summit 2023 : इंदौर में कल से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, वर्चुअली पीएम मोदी होंगे शामिल

इंदौर में 11-12 जनवरी को 7वीं जीआईएस (ग्लाबल इन्वेस्टर्स समिट) में मध्यप्रदेश की क्षमताओं से रू-ब-रू होंगे निवेशक..

2 min read
Google source verification
global_investors_summit.jpg

इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर एवं वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में प्रवासी सम्मेलन के समापन के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने इंदौर में होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार-गुरुवार (10-11 जनवरी) को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 90 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। इसके अलावा 300 से ज्यादा डेलिगेट्स भी समिट में भाग लेंगे। समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली संबोधित करेंगे। दो दिन चलने वाली समिट में करोड़ों के निवेश मध्य प्रदेश में आने की संभावना है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट साबित होगी मील का पत्थर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। मुख्यमंत्री ने राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरू में रोड-शो किए। उद्योगपतियों से नियमित रूप से वन-टू-वन चर्चा एवं प्रति सप्ताह उद्योगपतियों से भेंट भी की। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न देशों के संभावित निवेशकों के साथ भी बातचीत की। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के इन्हीं प्रयासों से समिट प्रदेश के लिए गेम-चेंजर और मील का पत्थर साबित होगी। 'मध्यप्रदेश-भविष्य के लिए तैयार राज्य' थीम पर होने जा रही इस समिट में पर्यावरण-संरक्षण का पूरा ध्यान रखा गया है। यह पूरी तरह 'कार्बन न्यूट्रल' और 'जीरो वेस्ट' पर आधारित होगी। इन्वेस्टर समिट में देश और विदेश के निवेशकों को राज्य में लाने के लिए मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिये अनुकूल वातावरण की तमाम परिस्थितियों का प्रदर्शन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर छाया 'खेलो इंडिया' का थीम सॉन्ग, आप भी देखें वीडियो

देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति करेंगे शिरकत
इंदौर में होने रही इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधि-मंडल भाग लेंगे। इसमें 20 से अधिक देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास और राजनयिक भाग लेंगे। जीआइएस के अंतर्राष्ट्रीय मंडप में 9 भागीदार देश और 14 अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन अपने देशों के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन करेंगे। समिट से राज्य के निर्यातकों को संभावित विदेशी खरीददार से जुड़ने का अवसर भी मिलेगा। जिन प्रमुख उद्योगपतियों ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने की सहमति दी है, उनमें कुमार मंगलम बिड़ला, नोएल टाटा, नादिर गोदरेज, पुनीत डालमिया और अजय पीरामल सहित भारत के 500 से अधिक प्रमुख उद्योगपति शामिल हैं। समिट में रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी नहीं आ रहे है, लेकिन उनकी कंपनियों के अफसर जरुर शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बन रही है सबसे ऊंची प्रतिमा, 54 फीट ऊंचा होगा प्लेटफॉर्म, यहां से बुलाए गए हैं आर्किटेक्ट


समिट में आकर्षण का केन्द्र होगी प्रदर्शनी
प्रदर्शनी में एक समर्पित मध्यप्रदेश पवेलियन होगा, जो औद्योगिक बुनियादी ढांचे, मौजूदा और आगामी औद्योगिक पार्कों, प्रमुख निवेश परियोजनाओं को प्रदर्शित करेगा। राज्य के विभिन्न पहलुओं जैसे विरासत, संस्कृति, वन्य-जीवन आदि को भी कवर करेगा। प्रमुख कंपनियां फार्मा, आईटी, ऑटोमोबाइल्स, टेक्सटाइल्स, गारमेंट्स, केमिकल्स, सीमेंट, फूड प्रोसेसिंग आदि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। एक लाख वर्ग फुट में फैले विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों को प्रदर्शित करने के लिए 100 से अधिक उद्योगों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे और प्रतिभागियों को सूचित करने के लिए एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) रोबोट भी होंगे। राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को प्रदर्शित करने के लिए एक सांस्कृतिक क्षेत्र भी बनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं जनजातीय कला जैसे गोंड पेंटिंग, भील पेंटिंग, जरी-जरदोजी, जूट, बाग प्रिंट, बाटिक प्रिंट, गुड़िया, बांस कला, घंटी कारीगरों द्वारा धातु शिल्प और हथकरघा जैसे चंदेरी और महेश्वरी वस्त्रों आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।

देखें वीडियो- सोशल मीडिया पर छाया खेलो इंडिया थीम सॉन्ग