scriptचार जिंदगियां रोशन कर गई नेहा, कहती थी- मेरे अंग दान करना तभी मिलेगी आत्मा को शांति, देखें वीडियो | Green Corridor : Neha Donated Kidney Eyes Liver Saved 4 life | Patrika News

चार जिंदगियां रोशन कर गई नेहा, कहती थी- मेरे अंग दान करना तभी मिलेगी आत्मा को शांति, देखें वीडियो

locationइंदौरPublished: Sep 19, 2021 03:03:00 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

नेहा की मौत के बाद उसकी दोनों किडनियां, आंखें और लीवर किए गए डोनेट…जिंदगियां बचाने शहर में 41वीं बार बना ग्रीन कॉरिडोर..

indore_news.jpg

इंदौर. रविवार को इंदौर में 41वीं बार ग्रीन कॉरिडोर बना और चार लोगों को नई जिंदगी मिली। इंदौर की ही रहने वाली 37 साल की नेहा चौधरी भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहीं लेकिन उनकी आंखें, लीवर और दोनों किडनियां चार लोगों को नया जीवन देंगे। नेहा को 12 सितंबर को तबीयत बिगड़ने के बाद चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उनकी ब्रेन डेथ हो गई थी। नेहा के पति पंकज चौधरी ने बताया कि नेहा की अंतिम इच्छा थी कि उसके अंग जरुरतमंदों को डोनेट किए जाएं और उसकी इसी इच्छा को पूरा किया है।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x849zz1

चार लोगों को जिंदगी दे गई नेहा
नेहा के पति पंकज चौधरी ने बताया कि नेहा को कुछ सालों से हार्ट के वॉल्व संबंधी बीमारी थी, जिसका इलाज चल रहा था। इंदौर में लगातार हो रहे अंगदान की पूरी जानकारी थी और जब भी उसकी तबीयत बिगड़ती तो वो यही कहती थी कि उसकी मौत के बाद उसके फेफड़े, किडनियां, आंखें, त्वचा आदि जो भी अंग किसी जरुरतमंद की जिंदगी बचा सकें उन्हें दान कर देना तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। शनिवार को नेहा की मौत के बाद परिवारवालों ने नेहा की इच्छानुसार उनके अंगों को डोनेट करने की इच्छा जताई। जिसके बाद अब नेहा की आंखों, किडनी व लीवर से चार लोगों को नया जीवन मिला।

 

ये भी पढ़ें- पति-पत्नी में हुआ समझौता, इन 7 शर्तों के साथ पति को मिली घर में फिर से एंट्री

 

दो महिलाओं सहित चार को मिला जीवनदान
नेहा चौधरी की हुई ब्रेन डेथ के बाद उनकी दोनों किडनियां, लीवर आंख व त्वचा इंदौर में ही ट्रांसप्लांट किए गए हैं। लीवर को चोइथराम अस्पताल में भर्ती 56 साल के व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया जाएगा, जबकि एक किडनी सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती 35 वर्षीय महिला को और दूसरी बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज को ट्रांसप्लांट की जाएगी। इसके अलावा आंख और त्वचा भी चोइथराम हॉस्पिटल में ही जरूरतमंद को दी जाएगी।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x849zz1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो