
honour killing in Indore
इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर ( Indore ) जिले में एक ऑनर किलिंग ( honour killing ) का मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग भाई ने घर में घुसकर अपनी गर्भवती बहन ( pregnant women ) को गोली मार ( shot dead ) दी। उसके बाद थाने पहुंच उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है। थाने में टीआई केबिन ( Indore Police ) में जाकर बोला कि मैंने बहन को गोली मार ( murder ) दिया है, उसने दूसरे समाज के लड़के से शादी की थी।
दरअसल, इंदौर के बेटमा में प्रेम विवाह से नाराज भाई ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। दो महीने पहले ही परिवार ने उसे पति सहित मारने की धमकी दी थी। घटना के समय पति घर पर नहीं था। बेटमा के रावद गांव में ऑनर किलिंग के इस मामले से सनसनी फैल गई है।
रावद में अपने पति के घर रह रही 25 साल की बुलबुल को उसके नाबालिग भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है। शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे नाबालिग भाई रिश्तेदारों के साथ पहुंच गोली मारी। फिर घर के पीछे से कूदकर रिश्तेदार गब्बर जाट और उसके भाई रवि के साथ भाग निकला। बुलबुल पांच महीने की गर्भवती थी।
परिवार के मर्जी के खिलाफ की थी शादी
बुलबुल ने 23 अगस्त 2018 को परिवार के मर्जी के खिलाफ कुलदीप राजावत से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। उसके बाद दोनों गांव लौट आए। कुलदीप सिप्ला कंपनी पीथमपुर में काम करता है। वह घर पर नहीं होने से बच गया। देवर संजय, सास मंजु, दादी सास ग्यारसीबाई के सामने ही बुलबुल को गोली मारी गई। घायल होने के बाद परिवार के लोग उसे बेटमा अस्पताल ले गए।
रास्ते में तोड़ दिया दम
बेटमा अस्पताल से बुलबुल को डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल में रेफर कर दिया, मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। शव को एमवाय अस्पताल में ही रखवाया गया। फिर रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में तनाव
बुलबुल की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियात बरतने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। टीआई डीपीएस चौहान ने कहा कि संजय राजावत की रिपोर्ट पर बुलबुल के छोटे भाई, रवि जाट और गब्बर जाट के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है।
सुबह ही आई थी घर
बुलबुल के पिता इलाके के रसूखदार है। उसके परिवार में पिता दशरथ सिंह जाट, मां, बहन वर्षा, भाई कार्तिक और एक नाबालिग भाई है। बुलबुल के देवर संजय ने बताया कि दशरथ सिंह और उसके बेटों ने कार्तिक की शादी के बाद बुलबुल और कुलदीप की हत्या की धमकी दी थी। कुलदीप के परिवार को लगा गुस्से में ऐसा कह रहे हैं, इसलिए ध्यान नहीं दिया। बुलबुल पति के साथ पीथमपुर में रहती थी। हर दूसरे शनिवार को छुट्टी पर रावद आते थे। शनिवार को ग्यारह बजे ही दोनों गांव आए थे।
मैंने बहन को मार दिया
बुलबुल के नाबालिग भाई ने बहन को गोली मारने के बाद थाने पहुंचा। वहां वह टीआई के केबिन में जाकर बोला कि मैं अपनी बहन को मार दिया हूं। उसने परिवार के खिलाफ जाकर दूसरे समाज में शादी कर ली थी। इससे पूरे गांव में बेइज्जती हो रही थी इसीलिए उसे मार डाला। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पिस्टल जब्त कर लिया।
गांव के लोग करते थे छींटाकशी
बुलबुल के भाई ने बताया कि गांव में पहुंचते ही लोग उस पर छींटाकशी शुरू कर देते थे। साथ ही तरह-तरह के ताने मारते थे। इससे गांव में काफी शर्मिंदगी महसूस होती थी। लेकिन दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी कब तक हमारे समाज जात-पात की दीवार रहेगी।
Updated on:
23 Jun 2019 02:19 pm
Published on:
23 Jun 2019 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
