
इंदौर. कोरोना (corona) का बढ़ता कहर मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में रोजना कई लोगों की जान ले रहा है और अपनों की असमय हो रही मौत से उनके परिजन टूटते जा रहे हैं। अपनों की मौत का गम उन्हें भी मौत के करीब ले जा रहा है और ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर (indore) में सामने आया है। जहां कोरोना (covid) से अस्पताल (hospital) में भर्ती पति की मौत (husband death) का सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई। पति की मौत के कुछ देर बाद ही आहत पत्नी ने अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना शहर के तुकोगंज थाना इलाके की है।
ये भी पढ़ें- 18 साल की प्रेम कहानी का कोरोना में दर्दनाक अंत
पति की मौत के बाद पत्नी ने भी दी जान
पति की कोरोना से मौत होने के बाद पत्नी के खुदकुशी करने की ये हृदयविदारक घटना इंदौर के तुकोगंज इलाके की है। जहां रहने वाले 40 वर्षीय राहुल जैन को बीते दिनों 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमित होने के बाद शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राहुल की पत्नी खुशबू पति की देखभाल करने के लिए अस्पताल आती थी और जब उसे पति की मौत की खबर मिली तो वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और अस्पताल की ही सीढ़ियों से नीचे आते वक्त उसने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे उसकी मौत हो गई। तुकोगंज थाना पुलिस के टीआई कमलेश शर्मा ने बताया है कि राहुल प्रॉपर्टी ब्रोकर था और खुशबू हाउस वाइफ। दोनों के कोई बच्चे नहीं हैं।
तीन दिन पहले खुशबू भी हुई थी संक्रमित
बताया जा रहा है कि पति राहुल की देखभाल करते वक्त पत्नी खुशबू भी तीन दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गई थी। लेकिन उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। वो घर में अपने सास-ससुर के साथ रहती थी। बता दें कि इंदौर शहर में ये पहली घटना नहीं है जब पति की मौत के बाद पत्नी ने खुदकुशी कर अपनी जान दी है। इससे पहले 28 अप्रैल को नेहा पंवार नाम की महिला ने भी पति पवन की मौत के बाद एप्पल अस्पताल से कूदकर अपनी जान दे दी थी ।
देखें वीडियो- खाट पर बेटी का शव लेकर 30 कि.मी पैदल चलकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा पिता
Published on:
09 May 2021 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
