27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Police कर रही लूट! महिलाएं रहें सतर्क, इंदौर में फिर एक्टिव हुई ईरानी गैंग

Irani Gang reactive in Indore: नकली पुलिस बनकर ईरानी गैंग के सदस्य राह चलती महिलाओं को कर रहे टारगेट, पुराने अंदाज में ही दे रहे झांसा...

2 min read
Google source verification
Irani Gang Reactive in Indore City mp police Alert for Women

Irani Gang Reactive in Indore City mp police Alert for Women: महिला को वारदात का डर दिखाकर गहने बैग में रखने का झांसा देकर बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। (Image source: patrika)

Irani Gang reactive in Indore: शहर में एक बार फिर ईरानी गैंग की सक्रियता बढ़ी है। नकली पुलिस बन गैंग के सदस्य राह चलती महिलाओं को टारगेट कर रहे हैं। उन्हें अपराध का डर दिखाकर जेवरात उतरवाते हैं और जेवर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। हाल ही में 2 वारदात सामने आई जिसमें अपराधियों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। अपराध का तरीका देख अधिकारियों ने ईरानी गैंग पर शंका जताई। ऐसे में महिलाओं को विशेषकर अलर्ट रहने की जरूरत है।

विभिन्न डेरे से जुड़कर इस तरह करते हैं वारदात

मुंबई के अबिवली स्थित ईरानी डेरे के बदमाश बस से सेंधवा स्थित ईरानी डेरे पर पहुंचते हैं। यहां से परिचित की बाइक से इंदौर आते हैं। पहले भी गैंग जोन-1 अंतर्गत मल्हारगंज थाना क्षेत्र में वारदात कर चुकी है। जांच में पता चला कि गैंग मल्हारगंज से जंजीरावाला चौराहा, पलासिया चौराहा, राऊ बायपास और फिर सेंधवा महज 2 घंटे में पहुंच जाते हैं। इस बीच हेलमेट तक नहीं उतारते। सेंधवा में बाइक छोड़ बस से महाराष्ट्र भाग जाते। टीम ने आरोपी यूनुस को गिरफ्तार किया था। गैंग का भंडाफोड़ होने के बाद लंबे समय तक ऐसी वारदात नहीं हुई। अब फिर से गैंग सक्रिय हो गई है।

अब फिर सामने आए केस

केस - 1

द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में मंदिर से घर जा रही फरियादी चंदनबाला वोहरा (65) निवासी गुमाश्ता नगर से बदमाश ने कहा कि आपको साहब बुला रहे हैं। नकली पुलिस के पास महिला पहुंची तो उसने क्षेत्र में वारदात की बात कही। गले से सोने की चेन उतारकर बैग में रखने का कहा। इस बीच चेन जांचने के बहाने उड़ा ली और बाइक से भाग निकले। 17 जुलाई को केस दर्ज हुआ। अधिकारियों ने खुलासा किया कि इसी दिन बदमाशों ने देवास में भी वारदात की थी।

केस - 2

एरोड्रम थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को फरियादी सुषमा सिंह निवासी गांधी नगर ने केस दर्ज कराया था। 15 जुलाई को कालानी नगर स्थित बैंक से निकलते ही नकली पुलिस ने कहा, इलाके में लूट हुई है। उनकी चूडी और सोने की चेन उतरवा ली। बदमाश का साथी भी वहीं था। उसने राहगीर बनने का ढोंग रच अपनी चेन उतार कर दे दी। बदमाश ने जेवर की रजिस्टर में एंट्री करने का कहा। महिला की चेन, चूडी को बैग में रखने का ढोंग किया। बदमाश चला गया। फरियादी ने बैग में देखा तो जेवर गायब थे।

एक जैसा होता है गैंग के सदस्यों का पहनावा

मार्च 2024 में शहर में हुई महिलाओं से वारदात में तत्कालीन डीसीपी आदित्य मिश्रा ने जांच करवाई थी। टीम ईरानी गिरोह को तलाशते महाराष्ट्र तक पहुंच गई। वहां से एक अपराधी को पकड़ा। जांच में पता चला, गैंग के सरगना से लेकर सभी सदस्य पुलिसकर्मी की तरह दिखने का प्रयास करते हैं।

गैंग का मुखिया राह चलती महिला को रोकता है। खुद को पुलिसकर्मी बताकर क्षेत्र में वारदात की झूठी बात कहता है। उसका साथी राहगीर बनकर गुजरता है। उसे भी जांच में शामिल करने का ढोंग करता है। महिला के गहने उतरवाते है और लेकर गायब हो जाते हैं।

इस बार मुंबई और भोपाल की ईरानी गैंग पर संदेह, महिलाएं रहें अलर्ट

मुंबई की ईरानी गैंग पहले भी वारदात कर चुकी है। इस बार मुंबई और भोपाल की ईरानी गैंग पर संदेह है। टीम को महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं। जल्द गैंग के सदस्यों को पकड़ेंगे। जब भी कोई रास्ते पर जेवर उतारने के या गहनों की सफाई के लिए कहता है तो विश्वास न करें। सुरक्षित स्थान पर जाकर तत्काल संदेही के संबंध में पुलिस को सूचना दें।

-आलोक कुमार शर्मा, एडिशनल डीसीपी जोन-1