
लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अध्ययन दौरे पर मध्यप्रदेश के तीन सांसद।
इंदौर। कश्मीर से धारा-370 हटाने और लेह-लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के बाद विकास का रोडमैप बनाया जा रहा है। केंद्र सरकार का शहरी विकास मंत्रालय सांसद व विशेषज्ञों का अध्ययन दल संभावनाएं तलाशने भेज रहा है। यह दल तीनों क्षेत्रों का दौरा कर विकास और पर्यटन का मास्टर प्लान बनाएगा। लोगों को रोजगार और आर्थिक विकास पर संभावना ढूंढ़ेगा। दल में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हैं, जो दौरे की शुरुआत लाल चौक पर तिरंगा फहराकर करेंगे।
जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र है। निवेशक इस क्षेत्र में आकर्षित हो रहे हैं। यहां कारोबार को गति देने और उद्यमिता को बढ़ाने के लिए सरकार तीनों क्षेत्र के लिए विशेष मास्टर प्लान तैयार कर रही है। लालवानी ने बताया, केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का दल 20 अगस्त से 5 दिन तक इन क्षेत्रों का दौरा करेगा। स्थानीय लोगों से चर्चा की जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग व कारोबार की संभावना तलाशेंगे।
दिग्विजय को भी किया आमंत्रित
लाल चौक पर झंडा वंदन से दौरा शुरू होगा। दल में शामिल राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के साथ सभी को आमंत्रित किया है। दल में जगदम्बिका पाल, कुमार केतकर, एमवीवी सत्यनारायणन, राहुल रमेश शेवाले, बेनी बहमन, शंकर लालवानी, रामचरण बोहरा, डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, सुशील कुमार मोदी, सैयद इमत्यिाज जलील, हिबी एडन, हसनैन मसूदी, एमजे अकबर, एस. रामालिंगम, रामचरण जांगरा, अयोध्या रामी रेड्डी अल, एमएम आरिफ, दिग्विजय सिंह, सुनील कुमार सोनी, संजय सिंह शामिल हैं।
विकास होगा तो युवाओं का रुख बदलेगा
सरकार का मत है, स्थानीय स्तर पर रोजगार की कमी और संसाधनों का उपयोग नहीं होने से क्षेत्र विकास की दृष्टि से पीछे है। विकास से स्थानीय लोगों और युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे उनका रुख बदलेगा। आतंकी गतिविधियों में कमी आएगी।
क्यों आकर्षण का केंद्र
Published on:
19 Aug 2021 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
