
जीतू पटवारी ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज से पूछा- 'किसान आखिर भरोसा किस पर करे'
इंदौर/ कृषि कानूनों के खिलाफ मध्य प्रदेश समेत देशभर में चल रहे किसान आंदोलन के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और विधायक जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि, कृषि कानून से जुड़े पीएम मोदी के ट्वीट और सीएम शिवराज के दूसरे राज्यों की फसल की एमपी में आवक रोकने को लेकर किए गए ट्वीट को शेयर करते हुए ये सवाल किया कि, आखिर किसान किस पर भरोसा करे। पटवारी ने कल शाम प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्टेटमेंट दिखाती एक न्यूज एजेंसी के ट्वीट की तुलना कर सवाल किया है।
पीएमओ ने किया था ये ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'कोई भी व्यक्ति अपना उत्पाद दुनिया में कहीं भी बेच सकता है, जहां चाहे वहां बेच सकता है। लेकिन सिर्फ मेरे किसान भाई-बहनों को इस अधिकार से वंचित रखा गया था। अब नए प्रावधान लागू होने पर, किसान अपनी फसल को देश के किसी भी बाजार में, अपनी मनचाही कीमत पर बेच सकेगा।'
बोहरा समाज के धर्मगुरु की संदिग्ध मौत, खून में लथपथ घर में पड़ा था शव
[typography_font:14pt;" >शिवराज ने कहीं थी ये बात
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने भी ट्वीट किया था। शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा था, 'मैंने तय किया है कि जितनी पैदावार किसान की यहां होगी उतनी खरीद ली जाएगी। लेकिन अगर बाहर से कोई आया, अगल-बगल राज्यों से बेचने या बेचने का प्रयास भी किया तो उसका ट्रक राजसात करवाकर उसे जेल भेज दिया जाएगा।'
Published on:
06 Dec 2020 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
