
समर्थक विधायकों की संख्या बढ़ा रहे हैं सिंधिया, पहली बार इस विधायक के घर में होगी मीटिंग
इंदौर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया आज एक दिन के दौरे पर इंदौर पहुंचेंगे। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया तब इंदौर पहुंचे रहे हैं जब कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सिंधिया, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह खेमे में खींचतान मची हुई है।
समर्थक विधायकों की संख्या बढ़ा रहे हैं सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर दौरे में सुरेश पचौरी के समर्थक विधायक संजय शुक्ला से मुलाकात करेंगे। बड़ी बात ये है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद संजय शुक्ला के घर जाएंगे। सिंधिया के संजय शुक्ला के घर जाने को कांग्रेस नेताओं द्वारा सिंधिया अपने समर्थक विधायकों की संख्या बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि संजय शुक्ला के घर जाने का कार्यक्रम सिंधिया और शुक्ला के बीच फोन पर बातचीत के बाद तय किया गया है। इंदौर में अभी केवल तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायक हैं। वहीं, अब संजय शुक्ला से सिंधिया की मुलाकात को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।
कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वे यहां कार्यकर्ताओं के बीच करीब 4 घंटे का वक्त बिताएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद भी करेंगे।
दिग्विजय ने की थी सिवालट से मुलाकात
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायक तुलसी सिलावट के साथ हाल ही में दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा था कि दिग्विजय सिंह अब सिंधिया खेमे में अपना दखल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद सिलावट ने कहा था कि मेरी निष्ठा ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ है। मैंवने दिग्विजय सिंह के साथ केवल चाय पी है।
अध्यक्ष पद को लेकर खींचतान
कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अटकलें लगाईं जा रही हैं कि मध्यप्रदेश का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा। कमलनाथ सरकार के कई मंत्रियों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की है।
सोनिया से नहीं हुई थी मुलाकात
हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी के बीच मुलाकात होनी थी लेकिन अंतिम समय में मुलाकात नहीं हो पाई थी।
Published on:
15 Sept 2019 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
