
इंदौर. इंदौर की एक युवती से लव जिहाद जैसा मामला सामने आया है। पीड़िता ने इंदौर लौटकर आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और चौंका देने वाला खुलासा किया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी कैब ड्राइवर जिसने पहले तो अपना नाम राजकुमार बताकर उसके साथ दोस्ती की और फिर प्यार के जाल में फंसाकर शादी कर ली। शादी के पांच महीने बाद जब आरोपी की सच्चाई उसे पता चली तो उसने विरोध किया जिस पर आरोपी ने उससे कहा कि उसके धर्म में चार शादियां जायज हैं। तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो और मेरे साथ चलकर रहो। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
शाहरूख ने 'राजू' बनकर की दोस्ती
इंदौर की रहने वाली 25 साल की युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो करीब 10 महीने पहले अपनी एक सहेली के साथ उदयपुर गई थी। वहां उनकी नौकरी एक होटल में लगी थी। उदयपुर पहुंचने पर उन्होंने स्टेशन से होटल जाने के लिए एक कैब बुक की जो कि शाहरूख चलाता है और तभी उसकी पहली बार मुलाकात शाहरूख से हुई थी। तब शाहरूख ने अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार बताया था। इसके बाद युवती व उसके बीच दोस्ती हो गई, युवती ने बताया कि जब भी जरुर होती वो 'राजू' को ही कॉल कर टैक्सी बुलाने लगी। इस तरह से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं और करीब 3 महीने बाद एक दिन राजू ने उसे शादी के लिए प्रपोज किया। क्योंकि वो भी उसे पसंद करने लगी थी इसलिए शादी करने के लिए राजी हो गई और फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे।
5 महीने बाद खुला राज
पीड़िता ने बताया कि शादी के करीब 5 महीने बाद दीपावली के पहले उसे पता चला कि जिसे वो राजू समझ रही थी वो दरअसल राजू नहीं बल्कि शाहरूख है जो कि पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। असलियत का पता चलने के बाद युवती ने जब आरोपी से उसकी पहली शादी के बारे में पूछा तो आरोपी शाहरुख ने उससे कहा कि उसके धर्म में तो चार शादियां जायज हैं। उसने कहा कि तुम भी मुसलमान बन जाओ अपना धर्म परिवर्तन कर लो और मेरे साथ चलकर मेरे घर में रहो। उसने बात नहीं मानने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।
जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा
आरोपी का सच सामने आने के बाद पीड़िता उदयपुर से वापस इंदौर लौट आई और अपने परिजन को पूरी बात बताई। युवती के इंदौर वापस आने के बाद भी आरोपी शाहरूख उसे फोन कर धमकाता रहा। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जाल बिछाया और पीड़िता से फोन करवा कर शाहरूख को परिजन से मिलने के बहाने इंदौर बुलाया। 2 नवंबर को जैसे ही शाहरूख इंदौर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जो फिलहाल जेल में हैं। पीड़िता का ये भी आरोप है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी उसे आरोपी के परिजन फोन कर धमका रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2022 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
