11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश विजयवर्गीय ने बुलाया, नहीं पहुंचे तीन विधायक, मंत्री से दूरी बनाने सामने आई बड़ी वजह

MP BJP MLA Make Distance From Minister Kailash Vijayvargiya: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने किया था सभी जिलों में आपसी समन्वय के लिए एक-दूसरे के घर भोजन की परिपाटी शुरू करने का आह्वान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की शुरुआत, न्योते पर नहीं गए तीन विधायक..

less than 1 minute read
Google source verification
MP BJP MLA Makes Distance From minister Kailash Vijayavargiya

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया था आपसी समन्वय के लिए भोज आमंत्रण, नहीं पहुंचे तीन विधायक(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP BJP Three MLA Make Distance from Minister: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आयोजन से तीन विधायकों ने किनारा कर लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने सभी जिलों में आपसी समन्वय के लिए एक-दूसरे के घर भोजन की परिपाटी शुरू करने का आह्वान किया था। कहा था-हर माह पीएम मोदी की मन की बात के बाद किसी नेता के घर आयोजन करना है। शुरुआत मंत्री कैलाश ने अपने निवास पर दाल-बाफले की पार्टी से की। इसमें सत्ता-संगठन के पदाधिकारियों को बुलाया। विधायक उषा ठाकुर, मनोज पटेल और मालिनी गौड़ नहीं आए। कई बार उन्हें फोन लगाकर बुलाया।

नहीं पहुंचने वाले राजनीति के शिकार

पर्दे के पीछे की कहानी यह है कि न आने वाले विधायक कहीं ना कहीं विजयवर्गीय की राजनीति का शिकार हुए। विधायक ठाकुर और गौड़ अपनी विधानसभा में दखल से तंग हैं। पटेल पर कैलाश सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी कर चुके हैं।