
Golu Shukla son Anjanesh Shukla held Nagar Nigam officers meeting (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया फेसबुक)
MP News: भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला (Anjanesh Shukla) का नया कारनामा सामने आया है। इंदौर-3 के विधायक पुत्र ने तीन दिन पहले मरीमाता स्थित अपने दफ्तर में नगर निगम के अफसरों की बैठक ली। उनके सहयोगी ने फोन कर सभी को दोपहर 3 बजे बुलाया। उनसे निगम संबंधी विकास कार्यों की जानकारी मांगी। उन्होंने बाद में वार्ड प्रभारियों से परिचय कराते हुए कहा, ये सभी विधायक के यहां से वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। अब वार्ड में होने वाले काम के दौरान इनसे समन्वय करना जरूरी है।(Indore Nagar Nigam officers meeting)
अंजनेश ने सभी को हिदायत भी दी कि यह अनौपचारिक बैठक है, इसलिए इसकी जानकारी या फोटो बाहर न जाए। कुछ जोनल अधिकारियों ने दावा किया-बैठक में गोलू शुक्ला भी थे। उन्होंने बारिश से पहले तैयारियां करने के निर्देश दिए। कहीं गड्ढे न हो। अंत में अफसर ने कहा, विधायक के बेटे भी थे, पर वे अपने कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। मामला खुला तो कुछ पार्षद भी खफा हो गए। वे बोले-जब वार्ड में उन्हीं की पार्टी के पार्षद हैं, तो वार्ड प्रभारी बनाने की क्या जरूरत थी?
ऐसा कुछ नहीं है। मैंने मोहल्ला चौपाल मीटिंग शुरू की है। हर मोहल्ले में लोगों से मीटिंग कर समस्याएं जानता हूं। उसके पहले मैंने सभी विभागों के अफसरों को बुलाया था। इसमें निगम ही नहीं, बाकी विभागों के अफसर भी थे। इसके अलावा कोई मीटिंग नहीं हुई। किसी ने गलत जानकारी दी है।
गोलू शुक्ला, विधायक
ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। यदि कोई उचित जानकारी आती है तो मामले को देखेंगे।- शिवम वर्मा, निगमायुक्त
Updated on:
25 Jun 2025 09:27 am
Published on:
25 Jun 2025 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
