20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां आने वाले हैं 7 हजार एनआरआई, पीएम मोदी करेंगे वेलकम

pravasi bharatiya divas 2023- इंदौर में जनवरी 2023 में होगा प्रवासी भारती सम्मेलन...। अफसरों ने शुरू की तैयारी..।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

May 25, 2022

modi2.png

इंदौर। जनवरी 2023 में प्रवासी भारतीय दिवस पर होने जा रहे एनआरआइ सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को इसकी तैयारियों के लिए विदेश मंत्रालय से आए अफसरों ने स्थानीय अफसरों के साथ मंथन किया। इसमें प्रवासी भारतीयों के साथ प्रमुख देशों के प्रतिनिधि भी आएंगे। सम्मेलन 9 व 10 जनवरी को होना है।

सम्मेलन में देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव मनिका जैन व सहयोगी अफसरों ने संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा व कलेक्टर मनीषसिंह के साथ आयोजन को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ेंः

पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु का दावा, 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे

7 हजार से ज्यादा एनआरआइ आएंगे

सम्मेलन में 7 हजार से ज्यादा एनआरआइ के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें 2 हजार वीआइपी श्रेणी के भी होंगे। इनके साथ सुरक्षा संबंधित लोग व अधिकारी भी होंगे। सम्मेलन में पहले दिन शुभारंभ के साथ विचार सत्र होते हैं। पिछले साल थीम आत्मनिर्भर भारत के लिए योगदान था। यह 17वां सम्मेलन है। इसमें दुनियाभर में रह रहे भारतीय मूल के नागरिक हिस्सा लेते हैं।

इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस मनाए जाने के पीछे यहां से दुनियाभर से कनेक्टिविटी सबसे ज्यादा है। इसी दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी होगी। यह इन्वेस्टर्स समिट 7 और 8 जनवरी 2023 को होगी। इसके बाद 9 और 10 को प्रवासी भारतीय दिवस पर कार्यक्रम होगा। गौरतलब है कि महात्मा गांधी 9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। भारतीयों को जोड़ने के मकसद से 2003 से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। पिछले साल कोरोना के कारण यह आयोजन वर्चुअल रूप से किया गया था।

यह भी पढ़ेंः

पीएम मोदी आएंगे उज्जैन, इस तारीख तक पूरा होगा महाकाल कॉरिडोर का काम?
पीएम मोदी के नाम पर ऑनलाइन ठगी, मंदिर का पुजारी बनकर कई व्यापारियों से मांगी बड़ी रकम
यहां लगेगी दुनिया की पहली वैदिक घड़ी, जानिए क्या है इसकी खास बातें