
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का नाम आज देश भर में सबसे साफ-सुथरे शहर के रूप में जाना जाता है। वहीं नवाचार भी इस शहर की खासियत बनते आए हैं। नवाचार ने इंदौर को देश के साथ ही दुनिया भर में मशहूर कर दिया है। इन दिनों ऐसे ही एक नवाचार के लिए इंदौर शहर का नाम एक बार फिर चर्चा में है। इसका कारण बने हैं शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव। वहीं इनके इस नवाचार को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अयोध्या में इन दिनों भगवान रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। लेकिन वहां राम मंदिर तैयार होने से पहले ही एमपी में उसी तर्ज पर हुबहू राम मंदिर बनाकर तैयार कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस राम मंदिर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मंदिर को पुष्यमित्र ने 21 टन लोहे के कबाड़ से बनाकर तैयार किया है। इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव को इस मंदिर को बनवाया है।
20 कारीगरों में 5 मुस्लिम
बता दें कि 20 मजदूरों ने इसे हुबहू अयोध्या राम मंदिर की शक्ल दी है। इनमें से 5 मजदूर मुस्लिम हैं। इन सभी ने 3 महीने में इस खुबसूरत मंदिर को तैयार किया है। ये शहर के बीचोंबीच रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे विश्राम बाग में तैयार किया गया है।
इस राम मंदिर की खासियत कर देगी हैरान
* ऊंचाई में ये 27 फीट ऊंचा, 26 फीट चौड़ा और 40 फीट लंबा है।
* मंदिर दिखने में हूबहू अयोध्या के राम मंदिर जैसा है।
* वेस्ट टू आर्ट और स्पेशली आयरन स्क्रैप की मदद से 20 मजदूरों ने इसे तैयार किया है।
* इस मंदिर को बनवाकर तैयार करवाने वाले मेयर पुष्य मित्र भार्गव का कहना है कि दुनिया में ये ऐसी पहली प्रतिकृति होगी जिसे 21 टन स्क्रैप से तैयार किया गया है।
* इसे बनाने के लिए जो स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है वो इलेक्ट्रिसिटी के पोल, बगीचों में से निकलने वाले झूलों के स्क्रैप, गाडिय़ों के नट बोल्ट आदि से लिया गया है।
Updated on:
27 Nov 2023 03:19 pm
Published on:
27 Nov 2023 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
