31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में तैयार होने से पहले मध्यप्रदेश के इस शहर में बना हुबहू राम मंदिर, दावा ऐसी दुनिया की ये पहली प्रतिकृति, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का नाम आज देश भर में सबसे साफ-सुथरे शहर के रूप में जाना जाता है। वहीं नवाचार भी इस शहर की खासियत बनते आए हैं। नवाचार ने इंदौर को देश के साथ ही दुनिया भर में मशहूर कर दिया है। इन दिनों ऐसे ही एक नवाचार के लिए इंदौर शहर का नाम एक बार फिर चर्चा में है

2 min read
Google source verification
ram_mandir_ayodhya_ram_mandir_built_in_indore_mp.jpg

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का नाम आज देश भर में सबसे साफ-सुथरे शहर के रूप में जाना जाता है। वहीं नवाचार भी इस शहर की खासियत बनते आए हैं। नवाचार ने इंदौर को देश के साथ ही दुनिया भर में मशहूर कर दिया है। इन दिनों ऐसे ही एक नवाचार के लिए इंदौर शहर का नाम एक बार फिर चर्चा में है। इसका कारण बने हैं शहर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव। वहीं इनके इस नवाचार को देखकर हर कोई हैरान रह गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अयोध्या में इन दिनों भगवान रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। लेकिन वहां राम मंदिर तैयार होने से पहले ही एमपी में उसी तर्ज पर हुबहू राम मंदिर बनाकर तैयार कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस राम मंदिर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस मंदिर को पुष्यमित्र ने 21 टन लोहे के कबाड़ से बनाकर तैयार किया है। इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव को इस मंदिर को बनवाया है।

20 कारीगरों में 5 मुस्लिम

बता दें कि 20 मजदूरों ने इसे हुबहू अयोध्या राम मंदिर की शक्ल दी है। इनमें से 5 मजदूर मुस्लिम हैं। इन सभी ने 3 महीने में इस खुबसूरत मंदिर को तैयार किया है। ये शहर के बीचोंबीच रणजीत हनुमान मंदिर के पीछे विश्राम बाग में तैयार किया गया है।

इस राम मंदिर की खासियत कर देगी हैरान

* ऊंचाई में ये 27 फीट ऊंचा, 26 फीट चौड़ा और 40 फीट लंबा है।

* मंदिर दिखने में हूबहू अयोध्या के राम मंदिर जैसा है।

* वेस्ट टू आर्ट और स्पेशली आयरन स्क्रैप की मदद से 20 मजदूरों ने इसे तैयार किया है।

* इस मंदिर को बनवाकर तैयार करवाने वाले मेयर पुष्य मित्र भार्गव का कहना है कि दुनिया में ये ऐसी पहली प्रतिकृति होगी जिसे 21 टन स्क्रैप से तैयार किया गया है।

* इसे बनाने के लिए जो स्क्रैप का इस्तेमाल किया गया है वो इलेक्ट्रिसिटी के पोल, बगीचों में से निकलने वाले झूलों के स्क्रैप, गाडिय़ों के नट बोल्ट आदि से लिया गया है।

ये भी पढ़ें : Crime News: पुरानी दुश्मनी का ऐसा बदला, भीड़ भरे बाजार में बुलाया, गोलियां मारीं

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: किस बूथ पर कितने वोट डाले गए, उससे देख रहे जीत-हार