18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बेवफा पत्नी का बुरा हाल- खाना-पीना सब छूटा, काला पड़ा चेहरा, सिर झुकाकर लगातार रोती जा रही सोनम रघुवंशी

Sonam Raghuvanshi is continuously crying - इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस शिलॉन्ग लेकर जा रही है।

Sonam Raghuvanshi is continuously crying with her head bowed in Patna
Sonam Raghuvanshi Image- patrika.com

Sonam Raghuvanshi is continuously crying - इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस शिलॉन्ग लेकर जा रही है। पुलिस टीम पटना एयरपोर्ट पहुंच चुकी है जहां शाम 4 बजे की फ़्लाइट से कोलकाता पहुुंचेगी और फिर गुवाहाटी से शिलॉन्ग पहुंचेगी। मेघालय पुलिस की 4 सदस्यीय टीम ने सोमवार को यूपी के गाजीपुर पहुंचकर सोनम को अपने पति की हत्या के आरोप में आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया था। गाजीपुर में सरेंडर करने के बाद से ही उसकी हालत खराब है। सोनम रघुवंशी का चेहरा बेनूर हो चुका है और वह बीमार सी लग रही है। गिरफ्तारी के बाद से वह लगातार रो रही है। सफर के दौरान वह चुपचाप बैठी रही। उसने कुछ खाया भी नहीं।

सोनम की राजा रघुवंशी से 11 मई को शादी हुई थी। दोनों परिवारों की सहमति से यह संबंध हुआ था। नवदंपत्ति हनीमून मनाने 20 मई को रवाना हुए और शिलांग में गायब हो गए। 2 जून को राजा का शव मिलते ही जांच में तेजी आ गई और आखिरकार सोनम की साजिश का खुलासा हो गया।

मेघालय पुलिस ने एसआइटी जांच रिपोर्ट के आधार पर सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी को मरवाने का आरोप लगाया है। इस केस में उसके प्रेमी राज कुशवाहा और 4 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 9 जून को खुद सोनम गाजीपुर के ढाबे ​में मिली। अब उसे शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़े :ऐसा क्या हुआ कि एकाएक सामने आ गई सोनम रघुवंशी! हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़े : शिलांग से यूपी के गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी! पुलिस की पूछताछ में मिला यह जवाब…

मेघालय पुलिस सोनम को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंच चुकी है जहां से 4 बजे की इंडिगो की फ्लाइट से ये सभी कोलकाता जाएंगे। इससे पहले सोमवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने सोनम को गाजीपुर में कोर्ट में पेश किया। करीब 3 घंटे की पेशी के बाद कोर्ट ने सोनम को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंपा।

लगातार रोते जा रही सोनम

गाजीपुर में ढाबे में मिलने के बाद से ही सोनम व्याकुल दिख रही है। उसका चेहरा बेनूर हो चुका है, रंग काला पड़ चुका है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोनम रघुवंशी की तबियत खराब दिख रही थी। गिरफ्तारी के बाद तो उसकी हालत और खराब हो गई। वह लगातार रोते जा रही है। पटना पहुंचकर जब उसे फुलवारी शरीफ थाने में बैठाया गया तो वहां भी सोनम रघुवंशी सिर झुकाकर रोते रही।

गाजीपुर से पटना के सफर के दौरान वह चुपचाप बैठी रही। उसने कुछ खाया भी नहीं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उससे जब भी कुछ पूछने की कोशिश की तो कहती रही कि सिर में बहुत दर्द हो रहा है। पुलिस अधिकारियों ने रास्ते में कई बार उससे भोजन करने या कुछ आराम करने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुई। सिर में दर्द होने की बात कहकर वह सोई भी नहीं।