18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनम का ‘प्लान A’ हुआ था कैंसिल, राजा को खुद खाई से धक्का देने वाली थी…

Sonam Raghuvanshi: पत्रिका से बातचीत में राजा के भाई विपिन ने एक चैट का जिक्र करते हुए बताया कि सोनम ने राज से राजा की हत्या करने को कहा था.....

(फोटो सोर्स: पत्रिका)
(फोटो सोर्स: पत्रिका)

Sonam Raghuvanshi: शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में गिरफ्तार पत्नी सोनम, कथित प्रेमी राज और तीन साथियों को शिलांग पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया। शिलांग खासी हिल्स ईस्ट के एडिशनल एसपी आशीष सिंह ने बताया, सभी को आठ दिन के रिमांड पर लिया है।

इस बीच पूछताछ में सोनम ने कबूला-हां, मैंने अन्य लोगों की मदद से राजा की हत्या कराई। हत्या के लिए राजा और सोनम के शिलांग पहुंचने से पहले ही आरोपी पहुंच गए थे। वहां रैकी के बाद वारदात की साजिश रची। सोनम से संपर्क कर उसके कहे अनुसार वारदात को अंजाम दिया।

सोनम ने राज से राजा की हत्या करने को कहा ...

दूसरी ओर, हत्याकांड में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। इंदौर में दोनों परिवारों ने बड़े खुलासे किए हैं। पत्रिका से बातचीत में राजा के भाई विपिन ने एक चैट का जिक्र करते हुए बताया कि सोनम ने राज से राजा की हत्या करने को कहा था। सोनम के भाई गोविंद ने राज-सोनम के रिश्ते पर एक बार शक होने की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों की कॉल रिकॉर्डिंग चेक की थी।

ये भी पढ़ें: 'राजा' की हत्या के बाद सोनम ने किया था 'भरपेट भोजन', CCTV फुटेज में खुलासा

प्लान ए फेल हुआ तो बी पर किया काम

पुलिस ने दावा किया कि सोनम 22 मई को शिलांग पहुंच गई थी। इसी दिन राजा को मारने का प्लान था। तय किया गया कि राजा को पहाड़ पर ले जाएगी और तीनों साथियों की मौजूदगी में सेल्फी के बहाने राजा को पहाड़ से धक्का दे दिया जाएगा। बारिश व अंधेरे के कारण प्लान निरस्त करना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि पहला प्लान फेल होने के बाद आरोपियों ने दूसरे प्लान पर काम शुरू कर दिया। बताया जाता है कि हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से चले गए और करीब 11 किलोमीटर दूर जाकर फिर मुलाकात की थी।