
Two aides of Sonam Raghuvanshi will be released from jail in Raja Raghuvanshi murder case- image patrika
Sonam Raghuwanshi- राजा रघुवंशी हत्याकांड में मंगलवार को दो अहम घटनाक्रम घटे। रायपुर के विख्यात वकील फैजान खान का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि अभी तक सोनम का पक्ष नहीं सुना गया है। वह जब कोर्ट में बोलेगी तो इस केस की कोई दूसरी ही कहानी उजागर होगी। इधर शिलांग पुलिस ने केस के 8 वें आरोपी लोकेंद्रसिंह तोमर को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर दे दिया गया। अब उसे शिलांग ले जाया जा रहा है। इस बीच सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने एक बार फिर अपने परिजनों को निर्दोष बताया है। इतना ही नहीं, अब उसने अपनी बहन का भी यह कहकर बचाव किया है कि उसे कुछ मुद्दों पर बेवजह घसीटा जा रहा है।
शिलांग पुलिस का दावा है कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम इंदौर लौट आई थी। वह जिस फ्लैट में रुकी थी उसके मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर को सोमवार को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस का आरोप है कि उसी के कहने पर सोनम का बैग जलाया गया था जिसमें अहम सबूत थे। लोकेंद्र तोमर को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया जा रहा है। इस दौरान पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
इस बीच सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी का दर्द फिर छलक उठा है। उसने अपने मां पिता को निर्दोष बताया है। गोविंद रघुवंशी ने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही उनका पूरा परिवार बेहद दुखी है। हत्याकांड की जांच से हमें कोई दिक्कत नहीं है, पुलिस अपना काम करे लेकिन परिवार और सोनम को लेकर अनर्गल बातें कही जा रहीं हैं, चरित्र हनन किया जा रहा है। यह पूरी तरह अनुचित है।
गोविंद रघुवंशी ने कहा कि ऐसे मुद्दे भी हम पर थोपे जा रहे हैं जिनसे हमारा कोई लेना-देना ही नहीं है। उन्होंने अपनी बहन सोनम का भी बचाव किया। गोविंद रघुवंशी ने कहा कि समलैंगिक संबंधों की कहानियां गढी जा रहीं हैं, मेरी बहन को बेवजह घसीटा जा रहा है। उसके पास लाखों रुपए होने की बात सरासर गलत है।
गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी के परिवार के प्रति भी हमदर्दी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राजा के परिवार को हमारे परिवार से हर प्रकार की शिकायत का अधिकार है। राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने यह बात दोहराई कि मां पिता या पूरे परिवार को मर्डर केस के बारे में कुछ पता नहीं था। हमें भी मीडिया से ही इसकी जानकारी मिली। गोविंद रघुवंशी ने इस बात पर भी दुख जताया कि कहा जा रहा है कि मेरी मां को पहले से सब पता था। उन्होंने इसे पूरी तरह गलत बताया।
Updated on:
24 Jun 2025 09:39 pm
Published on:
24 Jun 2025 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
