
इंदौर. मानसून के लौटने से पहले एक बार फिर नए सिस्टम बनने लगे हैं। बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान में बदल गया है। गुल-आब तूफान रविवार तक आंध्रप्रदेश के मछलीपटनम तट पर टकरा सकता है। वही गुजरात के सौराष्ट्र के ऊपर में बना चक्रवात भी अरब सागर में कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है।
एक साथ दोनों सिस्टम बनने से मानसून ट्रफ बना गया है। यह ट्रफ मध्य प्रदेश के मालवा से होकर गुजर रहा है। इसी वजह से प्रदेश में पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में धार, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, और उज्जैन जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अगले 24 घंटों में 115 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, सागर, रीवा शहडोल, ग्वालियर एवं चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने व चमकने की संभावना जताई गई है।
बीते 24 घंटों का हाल
वहीं अगर बीते 24 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश के होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर,शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल व ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा के प्रमुख आंकडे पर नजर डालें तो प्रदेश में खाचरौद, नागौद में 9 सेमी, शुजालपुर में 8 सेमी, तेंदुखेडा, जावा, झाबुआ, खातेगाव, उदयगढ में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
Published on:
25 Sept 2021 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
