24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशन कंट्रोल पर शुरु हुआ ये नियम बढ़ा सकता है संक्रमण, उपभोक्ताओं से करवाया जा रहा ये काम

राशन कंट्रोल पर शुरु हुआ ये नियम बढ़ा सकता है कोरोना संक्रमण।

2 min read
Google source verification
news

राशन कंट्रोल पर शुरु हुआ ये नियम बढ़ा सकता है संक्रमण, उपभोक्ताओं से करवाया जा रहा ये काम

इंदौर। एक तरफ जिला प्रशासन शहर में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कई उपाय कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कंट्रोल की दुकानों से संक्रमण फैलने का अंदेशा बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जो राशन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है उसमें कंट्रोल की दुकान पर मशीन में अंगूठा लगाना अनिवार्य किया गया है। एक-एक मशीन पर प्रतिदिन लगभग दो से ढाई सौ लोग अंगूठा लगा रहे हैं। कंट्रोल पर की गई इस व्यवस्था से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है।

पढ़ें ये खास खबर- Corona Live Update : अनलॉक होते ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग, चिंताजनक हुए हालत


हर बार सैनिटाइज करना संभव नहीं'

कंट्रोल दुकानों के संचालक कहते हैं कि, हमारे लिए संक्रमण रोक पाना काफी मुश्किल भरा काम है। क्योंकि अलग-अलग लोग एक मशीन पर अंगूठा लगाते हैं ।और बार-बार मशीन को सेनीटाइज नहीं किया जा सकता है। कंट्रोल दुकान के संचालक अजय अग्रवाल ने बताया कि पिछले माह तक कंट्रोल दुकान के संचालक के अंगूठे से ही राशन दिया जा रहा था, लेकिन अब खाद्य विभाग द्वारा उपभोक्ता का अंगूठा लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। इसलिए हमें भी मजबूरी में उपभोक्ताओं का अंगूठा लगवाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हमें भी बहुत डर लगता है लेकिन क्या करें।

पढ़ें ये खास खबर- ऑडियो के बाद अब मुख्यमंत्री के वीडियो ने गर्माई राजनीति! कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप


'विभाग का आदेश है, हम मभी मजबूर'

खजराना स्थित एकता सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालक रहीम भाई कहते हैं कि, एक बार में दो ढाई सौ लोग रोज मशीन पर अंगूठा लगाते हैं इससे संक्रमण बढ़ने का बहुत बड़ा अंदेशा है, लेकिन हम भी इसमें क्या कर सकते हैं। विभाग का आदेश है तो हमें इसी व्यवस्था के अनुसार राशन वितरण का कार्य करना होगा।