16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह वापस मिल जाएगा आपको चोरी गया अपना मोबाइल, अपनाए ये तरीका

सिटीजन कॉप एप पर आई थी शिकायत, गुम हुए 1473 मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले, लोगो ने फ्लैश लाइट जलाकर जताई खुशी

2 min read
Google source verification
crime

इस तरह वापस मिल जाएगा आपको चोरी गया अपना मोबाइल, अपनाए ये तरीका

इंदौर. मोबाइल चोरी या गुम होने के बाद लोग यही मानते है कि अब वह वापस नहीं मिल पाएगा। अधिकतर लोग उम्मीद छोड़ प्रयास करना बंद कर देते है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि इंदौर पुलिस चोरी गए मोबाइल को ढूंढकर लोगो को वापस लौंटा रही है। आपका चोरी गया मोबाइल कैसे वापस मिल सकता है इसे जानने के लिए खबर को पूरा पढिए।

सिटीजन कॉप पर मिली शिकायतो में चोरी व गुम हुए 1473 मोबाइल को ढूंढ निकाला गया। इन मोबाइल को जब्त कर फरियादी को लौटाया गया। मोबाइल मिलने की खुशी लोगो के चेहरे पर नजर आ रही थी। पुलिस ने चोरी व गुम हुए मोबाइल के लिए सिटीजन कॉप एप शुरू किया था। इस पर मोबाइल की जानकारी दी जा सकती है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस मोबाइल को सर्च करती है। मोबाइल ट्रेस होने पर उसे रिकवर कर फरियादी को लौटाया जाता है। मोबाइल गुम व चोरी होने के अलावा, नई सिम लेने व अन्य दस्तावेजो गुम होने की शिकायत इस एप पर की जा सकती है।


एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया 1 जनवरी से 31 मई तक सिटीजन कॉप पर मोबाइल गुम व चोरी होने की 4286 शिकायत मिली थी। इन शिकायतों में से 1473 मोबाइल मिल गए। ये मोबाइल प्रदेश में ही नहीं देशभर के अलग-अलग हिस्सों में चल रहे थे जिन्हें पुलिस ने जब्त किया। क्राइम ब्रांच की टीम सिटीजन कॉप की मॉनिटरिंग करती है। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में 83 लोगो को उनके मोबाइल लौटाए गए। ये सभी महंगे स्मार्ट फोन थे। बाकी के मोबाइल स्थानीय थाने के जरिए लोगो को वापस किए जाएंगे।

गुम मोबाइल वापस मिलने की जानकारी पाकर लोगो की खुशी का ठिकाना नहीं था। शनिवार को जब उन्हें अपना मोबाइल वापस मिला तो काफी देर तक लोग उसे ही देखते रहे। बाद में लोगो ने मोबाइल की फ्लैश लाइट एक साथ जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया। लोगो को कहना था कि उन्हें तो उम्मीद ही नहीं थी कि अब मोबाइल वापस मिल पाएगा। उन्होंने पुलिस के इस एप की तारिफ की व कहां कि लोगो को इसके बारें में बताएंगे।


इस तरह कर सकते है शिकायत


- प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करे।
- एप डाउनलोड होने के बाद प्रदेश व शहर का चयन करे।
- ऑनलाइन शिकायत करने के लिए रिपोर्ट लॉस्ट आर्टिकल आप्सन में जाए।
- जो रिपोर्ट कराना है उस आप्सन को चुने।
- दिए गए फॉर्म को पूरी तरह भरे। इसमें ईमेल व मोबाइल नंबर अच्छे से चेक कर लिखे।
- मोबाइल गुम होने पर उसका बिल लोड करे।
- फॉर्म सबमिट करने के पहले पूरी जानकारी को अच्छे से चेक करे।
- शिकायत का नंबर मोबाइल की स्क्रीन पर आता है उसे नोट करे। इसकी कॉपी ईमेल पर आती है।
- मोबाइल मिलने पर अल्टरनेट नंबर पर जानकारी दी जाती है।
- मोबाइल की शिकायत के मामले में वे ही मोबाइल मिल पाते है जिनका उपयोग

संबंधित खबरें