22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के महानगर की राह आसान करेंगे तीन विशाल ब्रिज, दूसरी लेन पर भी चालू किया ट्रैफिक

Three huge bridges in MP's metropolis मध्यप्रदेश के व्यवसायिक महानगर इंदौर में तीन विशाल ब्रिजों से लोगों की राह आसान होने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
7 km detour in Bhopal will save ₹180 crore new bridge

7 km detour in Bhopal will save ₹180 crore new bridge

मध्यप्रदेश के व्यवसायिक महानगर इंदौर में तीन विशाल ब्रिजों से लोगों की राह आसान होने जा रही है। एनएचएआइ बायपास के ट्रैफिक को सुगम बना रही है। राऊ ब्रिज की एक लेन शुरू करने के बाद दूसरी लेन का ट्रैफिक भी शुरू कर दिया गया है। बायपास पर ही रालामंडल और अर्जुन बड़ौद पर ब्रिज बनाया जा रहा है जिनका काम तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है। ये दोनों ब्रिज भी जल्द ही यातायात के लिए खोल दिए जाएंगे।

एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, राऊ सर्कल पर दोनों लेन से ट्रैफिक चल रहा है। इस सर्कल पर अब ट्रैफिक जाम भी नहीं होता है। कई बार एक्सीडेंट की स्थिति भी बनती थी, लेेकिन अब ऐसा नहीं होता है। हर दिन करीब 60 हजार वाहन ब्रिज से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के सामने दी परिणाम भुगतने की चेतावनी, सुनते रहे सिंधिया, अब की बड़ी कार्रवाई

इधर रालामंडल ब्रिज की एक लेन मार्च में शुरू करने की तैयारी है। इसी तरह अर्जुन बड़ौद ब्रिज की एक लेन से ट्रैफिक अप्रेल में शुरू किया जाएगा।

रालामंडल: जल्द होगी एक लेन तैयार:
रालामंडल में ब्रिज की स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड की फिलिंग का काम किया जा रहा है। राऊ से देवास की ओर का ट्रैफिक मार्च अंत में शुरू होगा। एनएचएआइ ने दूसरी लेन का काम भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: नेताओं से भिड़ गईं एमपी की यह तेजतर्रार IAS अफसर, परेशानी में पड़ी सरकार