
varshik rashifal
इंदौर। नया साल शुरू हो चुका है। इस नए साल में सभी राशियों के कुछ अच्छा और कुछ खराब समय है। नया साल आते ही सभी को ये जाने की उत्सुकता रहती है कि ये साल खुशियों से भरा होगा या फिर परेशानियों का सामना करना होगा। घर-परिवार और कैरियर के लिए नया साल क्या कुछ लेकर आएगा? नौकरी में तरक्की, प्रमोशन, सैलरी और मान-सम्मान की स्थिति कैसी रहेगी, रोजगार मिलेगा या नहीं? बिजनेस में मुनाफा मिलेगा या नहीं? नए साल में प्रेम संबंधों की स्थिति क्या रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा या सेहत संबंधी समस्याएं परेशान करेंगी, नए कार्यों में सफलता हाथ लगेगी या नहीं?
वैसे तो इन सभी बातों को लेकर हर किसी के मन में कई सारे सवाल होते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चिन्ता तब होती है जब आपके तारे कोई किसी बुरी खबर की ओर इशारा करते हैं। राशिफल से ये सारी बातें तो आप जान जाते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा आसान उपाय, जो आपकी हर समस्या का समाधान बन सकता है।
इस मंदिर में जाकर दूर हो जाएंगे कष्ट
जूनी इंदौर में शनि मंदिर के पास करीब 750 साल पुराना एक गणेश मंदिर है। यहां पर हर भक्त की मन्नतें बप्पा स्वयं पूरी करते हैं। मंदिर के इतिहास से भी एक अनोखी कहानी जुड़ी है जो इस मंदिर को भक्तों की श्रद्धा का केंद्र बनाती है। ऐसा कहा जाता है कि यह पूरे देश में भगवान गणेश की इकलौती ऐसी प्रतिमा है जहां पर श्री गणेश के हाथ में धन से भरी हुई पोटली है। बता दें कि जिनकी राशी में कोई दोष होता है या जिनकी शादी नहीं होती उन लोगों के लिए इस मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। इस मंदिर की एक और विशेषता यह है कि यहां पर जिन लोगों की शादी रुकी होती है, उन्हें पूजन के लिए गणेश जी को चढ़ाई हुई हल्दी की गांठ दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि यहां पर भगवान गणेश पोटली के साथ विराजमान हैं इसलिए ऐसी प्रतिमा की पूजा करने से संपन्नता आती है। इंदौर के पौराणिक परिवार कई पीढ़ियों से गणेश मंदिर की सेवा करते आ रहे हैं। कुछ सालों पहले यहां पर सवा लाख हल्दी की गांठों की विशेष पूजन की गई थी। इन्ही गांठों को भक्तों की मन्नत पूरी करने के लिए दिया जाता है।
हल्दी की गांठों से होती है मन्नत पूरी
अगर आपकी राशि में कोई भी दोष है तो इस मंगिर में जाकर-पूजा अर्चना कराई जा सकती है। जीवन में कोई बाधा आ रही हो तो ऐसे लोगों को मंदिर से प्राण प्रतिष्ठित हल्दी की गांठें दी जाती हैं। ये भक्त गांठें भक्त अपने घर में रखकर इनकी पूजा अर्चना करते हैं। इससे उनकी सारी मन्नतें पूरी होती हैं। जिनकी शादी रुकी हुई हो उनकी शादी भी हो जाती है। जिन लोगों के विवाह में या अन्य किसी कार्य में बाधा होती है। उन्हें गुरूवार के दिन यहां से सिद्ध की हुई हल्दी की गांठ दी जाती हैं। इस गांठ को पीले कपड़े में लपेटकर पूजा करने से बाधाएं दूर होती हैं और अविवाहितों का शीघ्र विवाह हो जाता है।
इस राशियों के लिए खतरनाक है साल 2018
धनु, मिथुन, कर्क, वृश्चिक इन राशियों के लिए साल 2018 काफी कष्टकारक है। इन राशियों को अपने कष्ट निवारण करने के लिए इंदौर में स्थित प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना करनी चाहिए। इस प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ी यह मान्यता है कि यहां श्रद्धालु जो भी कामना लेकर आते हैं, वह जरुर पूरी होती है।
मन्नत पूरी होने पर भक्त भगवान गणेश की प्रतिमा की पीठ पर उल्टा स्वस्तिक बनाते हैं और भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाते हैं। इस मंदिर का निर्माण 1735 में होल्कर वंश की महारानी अहिल्याबाई ने करवाया था। मान्यताओं के अनुसार श्रद्धालु इस मंदिर की तीन परिक्रमा लगाते हैं और मंदिर की दीवाल में धागा बांधते हैं। ऐसा करने से उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
33 मंदिर हैं आस पास
इस मंदिर में वैसे तो रोज पूजा और आरती होती है, लेकिन बुधवार का दिन यहां के लिए खास होता है। उस दिन यहां विशेष पूजा और आरती आयोजित की जाती है। इसमें शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं, तो अगर आपको भी अपने कष्टों को दूर करना है तो इस मंदिर में जरूर जाएं। यहां भगवान मां दुर्गा और शिव मंदिर सहित कुल 33 छोटे-बड़े मंदिर हैं, जो अनेक देवी-देवताओं को समर्पित है। मंदिर कैंपस में एक पीपल का पेड़ है। जिसके बारे में ये कहा जाता है कि यह भी मनोकामना पूर्ण करने वाला है।
राशियों के लिए ऐसा होगा नया साल
बहरहाल हमने आपको ये तो बता दिया कि अपनी समस्या के समाधान के लिए आप इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर जाकर श्री गणेश की उपासना कर सकते हैं, लेकिन साथ ये भी जान लें कि इस साल आपका राशिफल, आपके लिए क्या कहता है।
मेष- सामान्यत: प्रतिकूल, असंतोषप्रद।
वृषभ- लाभकारी व सफलताप्रद।
मिथुन- सम्मान को ठेस, अशांतिप्रद।
कर्क- कष्टप्रद, धनहानि, क्षतिप्रद।
सिंह- सामान्य: कष्टकारक, व्यप्रद।
कन्या- धन लाभ, सुख साधनों का विकास।
तुला- सुखोन्नति, लाभकारी।
वृश्चिक- असंतोषप्रद, सम्मान में कमी।
धनु- प्रतिकूलताप्रद, कष्टप्रद, अशांतिप्रद।
मकर- परिजन को कष्ट, सुख में बाधा।
कुंभ- उत्तम फलदायी, प्रिय से खुशी।
मीन- बाधाकारक, चिंताप्रद।
Published on:
07 Feb 2018 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
