
इंदौर. इंदौर में एक दिलदहला देने वाली घटना में एक युवक जिंदा जल गया। घटना शहर के खुड़ैल इलाके की है जहां एक रिहायशी बिल्डिंग में आग लगने से युवक जिंदा जल गया। युवक निजी कंपनी में काम करता था। बिल्डिंग की चौथी मंजिल से धुंआ उठता देख युवक का बड़ा भाई भागकर वहां पहुंचा और जब तक दरवाजा तोड़कर दाखिल हुआ तब तक युवक जो कि उसका छोटा भाई था जिंदा जल चुका था। बड़ा भाई उसे जली हालत में तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा जहां कुछ देर चले इलाज के बाद युवक की मौत हो गई।
ये है पूरी घटना
खुड़ैल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम आशीष श्रीवास्तव है जो एक निजी कंपनी में काम करता था। परिजन ने बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई आशीष की मां घर की छत पर कपड़े सुखाने गई थी और बड़ा भाई अमित श्रीवास्तव महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों में लगा हुआ था। बड़े भाई अमित ने बताया कि उसने देखा कि चौथी मंजिल से धुंआ उठ रहा था वो तुरंत भागकर चौथी मंजिल पर पहुंचा तो देखा कि छोटे भाई आशीष के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था उसने दरवाजा खटखटाया और मदद के लिए चीखा लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। इसके बाद उसने किसी तरह दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर आशीष की लपटों में घिरा हुआ था। पानी डालकर आग बुझाई और घायल हालत में आशीष को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसा या आत्महत्या, तफ्तीश जारी
आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। पुलिस का कहना है कि जानकारी मिली है कि आशीष नशे शराब पीने का आदी था। दो साल पहले ही आशीष व उसका परिवार यहां रहने आया था। वो मूल रूप से सागर के पास शाहगढ़ के रहने वाले है। परिवार के लोग भी ये नहीं बता पा रहे हैं कि आग कैसे लगी।
देखें वीडियो- धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाएं हद से न गुजर जाएं !
Published on:
19 Feb 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
