scriptआज से महंगे हो गए आपकी पसंदीदा कंपनी के स्मार्टफोन, जानिए कितनी बढ़ी कीमत | Redmi 6 and Redmi 6A price hike from tomorrow | Patrika News

आज से महंगे हो गए आपकी पसंदीदा कंपनी के स्मार्टफोन, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2018 04:50:57 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

रुपए की गिरती कीमत और बढ़ती लागत को देखते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने यह बढ़ोतरी की है।

Xiomi

आज ही कर लें खरीदारी, कल से महंगे होने जा रहे हैं ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली। रुपए की गिरती कीमत और बढ़ती लागत को देखते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता श्याओमी ने शनिवार को अपने किफायती स्मार्टफोन्स रेडमी 6 और रेडमी 6ए की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने मी पावरबैंक 2आई और मीटीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो वेरिएंट्स) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की घोषणा की है।
11 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें

श्याओमी ग्लोबल के उपाध्यक्ष और श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने ट्वीट कर कहा कि मी के कदरदानों! डॉलर के खिलाफ रुपया इस साल की शुरुआत से 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है, जिससे लागत बढ़ गई है। इसलिए हम रेडमी 6, रेडमी 6ए, मी पावरबैंक 2आई और मी टीवी (32 इंच प्रो और 49 इंच प्रो) की कीमतें बढ़ा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि नई कीमतें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी।
ये होगी नई कीमत

अब रेडमी 6ए (2जीबी रैम और 16 जीबी रोम) की कीमत 600 रुपए बढ़कर 6,599 रुपए होगी, जबकि इसका 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए होगी। कंपनी का एक और किफायती मॉडल रेडमी 6 (3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम) की कीमत अब 8,499 रुपए होगी। मी एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 और मी एलईडी टीवी 4ए प्रो 49 की कीमत क्रमश: 15,999 रुपए और 31,999 रुपए होगी। श्याओमी का 10,000 एमएएच के मी पॉवर बैंक 2आई ब्लैक कीमत 100 रुपए बढ़कर 899 रुपए हो गई है।
रियलमी भी कर चुकी है कीमतों में बढ़ोतरी

इस हफ्ते की शुरुआत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने अपने दो लोकप्रिय किफायती हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ाई थी। कंपनी ने रियलमी सी1 की कीमत 1000 रुपए बढ़ाकर 7,999 रुपए कर दी तथा रियलमी 2 (3जीबी वेरिएंट) की कीमत 500 रुपए बढ़ाकर 9,499 रुपए कर दी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो