scriptमुकेश अंबानी की Reliance Industries बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, इस मामले में TCS को छोड़ा पीछे | Reliance industries becomes largest company of India in market cap | Patrika News

मुकेश अंबानी की Reliance Industries बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, इस मामले में TCS को छोड़ा पीछे

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2018 02:29:23 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

शेयरों में तेजी के बाद अब बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टाटा कंसल्टेंसी को पीछे छोड़ दिया है। रिलायंस का कुल मार्केट कैप बढ़कर 7.48 लाख करोड़ रुपये हो गया वहीं आर्इटी फर्म टीसीएस का कुल मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपये हैं।

RIL

मुकेश अंबानी की Reliance Industries बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, इस मामले में TCS को छोड़ा पीछे

नर्इ दिल्ली। भारती ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी बन गर्इ है। चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही के नजीजे जारी होने क बाद से रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी रिलायंस के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) आज रिलाायंस के शेयर्स का मूल्य 1,178.05 प्रति शेयर पर चल रहा है। शेयरों में तेजी के बाद अब बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टाटा कंसल्टेंसी को पीछे छोड़ दिया है। रिलायंस का कुल मार्केट कैप बढ़कर 7.48 लाख करोड़ रुपये हो गया वहीं आर्इटी फर्म टीसीएस का कुल मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपये हैं।


चालू वित्त वर्ष की पहली तिमही में रिलायंस को हुआ था मुनाफा
बता दें कि निवेशकों का रिलायंस के शेयरों में रूचि देखने को मिल रही है। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही RIL के शेयरों में करीब 2.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। RIL के शेयर पिछले 52 सप्ताह के नए उच्च्तम स्तर पर चल रहे हैं। रिलायंस के शेयरों में बढ़त से निवेशकों को आज महज कुछ ही घंटों में 18,000 करोड़ रुपये की कमार्इ हो रही है। पिछले वित्त वर्ष के सामान तिमाही में को 9079 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। फीसदी के हिसाब से देखें तो जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुर्इ है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो को 612 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जियो को 510 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। रिलायंस जियाे के एबीटडा (EBITDA) मार्जिन की बात करें तो इसमें भी 38.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुर्इ है। वैल्यू में बात करें तो इसमें 3147 करोड़ रुपये है।


सोमवार को निवेशकों को हुआ था 18 हजार करोड़ रुपये का फायदा
जून तिमाही के नतीजे रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेशकों की अच्छी रूझान देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि कंपनी के शेयर्स अपने 52 सप्ताह के अपने उच्चत्तम स्तर पर है। इसके पहले सोमवार को भी फिर कुछ ही मिनटों में शेयरों में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिला जिसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 1,157.5 रुपये हो गया था। जो कि पिछले 52 सप्ताह के अपने उच्चत्तम स्तर पर है। शेयरोें में इतनी बढ़त के बाद रिलायंस के निवेशकों को महज कुछ ही मिनटो में 18 हजार करोड़ रुपये का फायद हो गया। इसके पहले शुक्रवार को कंपनी का कुल मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 7 लाख 15 हजार करोड़ रुपये था। लेकिन साेमवार अच्छे कारोबार के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 7 लाख 33 हजार करोड़ रुपये हो गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो