
CRIME PETROL देख महिला ने बच्चों को दी 'जुर्म की ट्रेनिंग', फिर जानिए क्या हुआ
नर्मदापुरम/इटारसी. नर्मदापुरम जिले के इटारसी में क्राइम पेट्रोल सीरियल देख एक महिला ने चोरी की योजना बनाई और अपनी ही मौसी के लाखों के जेवरात व नकदी पार कर दिए। चोरी की घटना को लूट दिखाने के लिए महिला ने बड़ा ही शातिर प्लान बनाया और अपने 9 साल के बेटे व 4 साल की बेटी को ट्रेनिंग भी दी। लेकिन कुछ ही घंटों की तफ्तीश में पुलिस ने महिला की प्लानिंग पर पानी फेर दिया और उसके जुर्म को बेनकाब कर दिया। महिला ने अपनी मौसी के घर से करीब 5 लाख रुपए के जेवरात व 70 हजार रुपए कैश चोरी कर उनके लूट की कहानी रची थी।
CRIME PETROL देख रची साजिश
जानकारी के मुताबिक घटना पुरानी इटारसी स्थित कबाड़ मोहल्ले की है जहां रहने वाली महिला पूजा निकम को जब अपनी मौसी संध्या सोनी की संपत्ति में हिस्सा नहीं मिला तो पूजा ने क्राइम पेट्रोल पर लूट की घटना को देखकर योजना बनाई। पूजा ने अपनी मौसी संध्या सोनी के पुस्तैनी जेवरों और नगदी पर हाथ साफ कर घटना को लूट जैसे अंजाम दिया। लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की गहन विवेचना की तब इस मामले का खुलासा हुआ। पूजा ने अपनी ही मौसी के 5 लाख के जेवरों और 70 हजार रुपये की लूट की कहानी गढ़ी और जेवरों को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख दिया। इटारसी पुलिस की तत्परता से मामले में संज्ञान लेकर खुलासा किया।
बच्चों को भी दी 'जुर्म की ट्रेनिंग'
आरोपी महिला पूजा निकम ने पुलिस को लूट की घटना को बताने के लिए और अपनी कहानी को सच दिखाने के लिए अपने 9 साल और 4 साल के बच्चों को भी झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी थी। उसने जुर्म की प्लानिंग कर कुछ ही घंटों में अपने बच्चों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देते हुए उनसे भी पुलिस के सामने झूठ बुलवाया। जब पुलिस ने मामले की जांच के दौरान बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि दो युवक रात में घर आये थे और मम्मी और हमारे गले पर चाकू रखकर जेवर और नगदी ले गये। पुलिस को इस घटना पर संदेह हुआ तो महिला से पूछताछ की। तब जाकर महिला ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अब पुलिस महिला पर झूठी लूट की घटना और पुलिस को गुमराह करने की कार्रवाई में जुट गई है।
Published on:
15 Nov 2022 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
