30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय सेना के टैंक की टेस्टिंग के दौरान हादसा : रिवर्स फायर होने से कर्मचारी को लगा 22 किलो बम का गोला, हालत गंभीर

मिस फायरिंग के चलते एक 22 किलोग्राम बम का गोला लगने से एक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया।

2 min read
Google source verification
News

भारतीय सेना के टैंक की टेस्टिंग के दौरान हादसा : रिवर्स फायर होने से कर्मचारी को लगा 22 किलो बम का गोला, हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खमरिया में स्थित आयुध निर्माणी फैक्ट्री में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि, यहां मिस फायरिंग के चलते एक 22 किलोग्राम बम का गोला लगने से एक कर्मचारी बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, हादसे में कर्मचारी का पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हुआ है। हालांकि, हादसे के बाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबलपुर के खमरिया में स्थित आयुध निर्माणी के लॉन्ग प्रूफ रेंज में टेंक-90 की टेस्टिंग का काम चल रहा था। टेस्टिंग में शामिल अफसरों की निगरानी में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने जैसे ही टी - 90 टैंक से गोला फायर किया, तभी अचानक ही फायर मिस होते हुए रिवर्स हो गया, जिसके चलते 22 किलो का गोला रेंज में पिछली तरफ लगे पेड़ को फाड़ते हुए दीवार पर बैठे कर्मचारी श्याम कुमार के पैर से जाकर टकरा गया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में कर्मचारी को अन्य चोटें तो आई ही हैं पर उसका पैर सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुआ है।

यह भी पढ़ें- भाजपा की विकास यात्रा में बार बालाओं के डांस का सहारा, नेताजी ने भी जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल


गंभीर हालत में कर्मचारी का इलाज जारी

हादसे के बाद कर्मचारी श्याम कुमार को आनन - फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि गोला करीब 22 किलो वजनी था। आपको बता दें कि, भारतीय सेना को सौंपने से पहले हथियारों के साथ साथ संबंधित टैंक्स को रेंज में टेस्ट किया जाता है।

यह भी पढ़ें- प्री वेडिंग फोटो शूट का जुनून : पटरियों पर लेटकर फोटो शूट कर रहे दूल्हा दुल्हन, पुलिस ने लगाई फटकार