31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BREAKING NEWS सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर जताया शोक, एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बरेला में हुई दुर्घटना को दुखद बताया है और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की

2 min read
Google source verification
cm shivraj singh tweets at jabalpur road accident

cm shivraj singh tweets at jabalpur road accident

जबलपुर। बरेला हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने जबलपुर कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी से घटना के विषय में विस्तृत जानकारी लेते हुए उचित कार्रवाई की बात भी कही है। कलेक्टर ने उन्हें बताया कि ट्रक दुर्घटना में अब तक ६ लोग मारे गए हैं। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक एक लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल स्वीकृत कर दी है। वहीं हादसे का शिकार हुए घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायल लोगों को के लिए सहायता कोष से २५-२५ हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। शिवराज सिंह ने कहा है कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा। वे केवल अपना इलाज करवाएं।

READ MORE- बेकाबू ट्रक घर में घुसा, 6 की मौके पर मौत- देखें वीडियो

ट्विटर पर संवेदना व्यक्त की

ShivrajSingh Chouhan @ChouhanShivraj

जबलपुर-मंडला रोड पर बरेला में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें दु:ख की इस घड़ी में संबल और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

READ MORE - पुलिस का बड़ा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, महकमे में हड़कंप

यह है मामला
एक ट्रक बरेला मंदिर के ठीक सामने अनियंत्रित हो गया। और एक चाय की दुकान को टक्कर मारते हुए वहां स्थित दो घरों में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव किया और पुलिस को खदेड़ दिया। इसके बार कंट्रोल रूम को सूचित किया गया, जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों ने बरेला पुलिस के वाहन में आग लगा दी, वहीं पुलिस कर्मियों को दौड़ा दिया। कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी, एसपी शशिकांत शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक अभी घर में ही फंसा हुआ है, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में धुत था, जिससे यह घटना हुई। ग्रामीणों ने ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा है, पुलिस ने उसे बचाते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

मृतकों के नाम
1. सतीश यादव पिता स्वर्गीय अच्छे लाल यादव 33
2. वंशिका तिवारी पिता प्रदीप तिवारी 11
3. दिलीप झारिया पिता सुखलाल झारिया 30
4. बालकिशन मरावी पिता भद्दूलाल मरावी 40
5. भूमेश आर्मो पिता लखन आर्मो 9 साल