7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेत्री ने की भगवान परशुराम की औरंगजेब से तुलना, मचा बवाल

Congress leader : सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से करने वाली पोस्ट पर बवाल मच गया है।

2 min read
Google source verification
Congress leader

Congress leader

Congress leader : सोशल मीडिया पर भगवान परशुराम की तुलना औरंगजेब से करने वाली पोस्ट पर बवाल मच गया है। चारों तरफ से घिरने के बाद कांग्रेस की महिला नेता रेखा जैन ने माफी मांगी है। उनकी यह पोस्ट 12 फरवरी को सामने आई थी, लेकिन इस पर प्रतिक्रिया अभी हाल ही में तब आई, जब लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू किया। इससे कांग्रेस बैकफुट पर आ गई और रेखा को नोटिस जारी किया। रेखा ने वीडियो संदेश जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने वह पोस्ट हटा दी है।

जबलपुर के दबंग पत्रकार गंगा पाठक व पत्नी सहित 10 पर FIR, हड़प ली थी आदिवासियों जमीनें

Congress leader : ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध

कांग्रेस नेत्री रेखा विनोद जैन द्वारा Facebook पर भगवान विष्णु के अवतार सनातनियों के पूज्य देवता, ब्राह्मण समाज के आराध्य देव परशुराम, हिन्दू धर्म, एवं क्षत्रिय समाज पर भी की हुई अनर्गल टिप्पणी के विरोध में गत दिवस रोहित तिवारी हीरा एडवोकेट आशीष त्रिवेदी प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद , प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा, आचार्य परिषद , ब्राह्मण एकता मंच, हिन्दू राष्ट्र समिति परशुराम युवा महासभा, हिन्दू धर्म सेना अनेक संघटन द्वारा लॉर्डगंज थाने पहुंचकर प्रदर्शन कियाl उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन दिया एवं कार्यवाही नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की बात की l

प्रदर्शन में कपिल दुबे, एडवोकेट अखिलेश उपाध्याय, पंडित केके शर्मा, पंडित शक्ति शुक्ला, पंडित अभय शुक्ला, पंडित अरुण पाण्डेय, पंडित लक्ष्मी तिवारी, भगवती भारद्वाज, आरती शुक्ला, सीमा तिवारी, गीता अवस्थी, एडवोकेट शांति तिवारी, गीता अवस्थी, अर्पिता उपाध्याय, सीमा पचोरी, अभिजीत पाठक, अर्पित ठाकुर, मंजू दुबे जगदीश दुबे, एड. सिद्धार्थ शुक्ल, रीना दीक्षित, पवन जैन, सत्येंद्र मिश्र, श्रवण शास्त्री, रामभक्त शास्त्री, सुदामा महाराज गोलू भटनागर सौरभ गुप्ता वैभव मिश्रा आदि सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति थीl