25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JABALPUR CORONA UPDATE : कोरोना से एक की मौत, छह नए पॉजिटिव मिले, अब तक 302 संक्रमित केस

जिले में 12वीं मौत : अहमदाबाद से आए युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Coronavirus: अमरेली जिले में कोरोना से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत, तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव

Coronavirus: अमरेली जिले में कोरोना से 80 वर्षीय वृद्धा की मौत, तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव

जबलपुर. शहर में कोरोना से शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गई। चंदन कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक को 10 जून को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट 11 जून को पॉजिटिव आई थी। उपचार के दौरान 12 जून को सुबह 10.40 बजे संक्रमित युवक ने दम तोड़ दिया। यह कोरोना से जिले में 12वीं मौत है। इसके अलावा एनआइआरटीएच से शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट में छह नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। नए केस मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 302 हो गई है। 225 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। अभी कोरोना के एक्टिव केस 65 हैं ।

अहमदाबाद से 8 मई को आया था युवक
चंदन कॉलोनी में रहने वाला 35 वर्षीय युवक 8 जून को अहमदाबाद से शहर आया था। खांसी, बुखार और गले में खराश होने पर वह जांच के लिए विक्टोरिया अस्पताल गया था। संदिग्ध लक्षण पर उसे विक्टोरिया में भर्ती किया गया। 10 जून को सांस लेने में समस्या बढऩे और शरीर के आधे हिस्से में लकवा होने पर मरीज की हालत गम्भीर हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। उसे निमोनिया, डायबिटीज और लकवा भी हो गया था।

दिल्ली से आया आइटीबीपी कर्मी पॉजिटिव
एनआईआरटीएच से शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में शहर के छह व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। न्यू शास्त्री नगर निवासी एक पूर्व संक्रमित के परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 33 व 31 वर्षीय युवक और 32 और 33 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं। इस परिवार के तीन सदस्य पूर्व में संक्रमित मिले थे। इसके अलावा भानतलैया निवासी 35 वर्ष की महिला और एक आईटीबीपी कर्मी संक्रमित मिले हैं। आइटीबीपी कर्मी 9 जून को दिल्ली से जबलपुर आया था।