5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

यहां मिलते हैं सबसे सस्ते सुपारी किलर, महज कुछ रुपयों में कर देते हैं मर्डर

यहां मिलते हैं सबसे सस्ते सुपारी किलर, महज कुछ रुपयों में कर देते हैं मर्डर

3 min read
Google source verification
how to contect supari killer

how to contect supari killer

जबलपुर. शहर में अपराध के बढ़ते ग्राफ के बीच लोगों की जान की कीमत बेहद ‘सस्ती’ हो गई है। महज 50-50 हजार रुपए में मौत के सौदागर किसी भी व्यक्ति की जिंदगी खत्म करने पर आमदा है। बीते कुछ समय में शहर में हत्या के इरादे से की गई वारदातों में भाड़े के बदमाशों की संलिप्तता उजगार हुई है। शहर में कांट्रेक्ट किलिंग के बढ़ते मामलों से अब आम आदमी भी दशहत में है। इससे शहर में रहने वाले अपने को असुरक्षित मानने लगे है।

news fact

शहर में अवैध हथियारों का धड़ल्ले से हो रहा उपयोग
सस्ती जान,50 हजार में सुपारी किलिंग

शहर में बीते साल की शुरुआत ४ जनवरी २०१७ को कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और बदमाश कुख्यात पंजाबी की गैंगस्टर विजय यादव के इशारे पर भाड़े के बदमाशों ने परिजात बिल्ंिडग के पास गोली मारकर हत्या कर दी। गैंगस्टर्स के बीच वर्चस्व को लेकर हुई इस कांट्रेक्ट किलिंग के बाद शहर में एेसी वारदात अचानक बढ़ गई। इस चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपित विजय यादव को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। इसके बाद अभी तक हत्या की करीब 9 वारदातों में सुपारी दिए जाने की बात सामने आ चुकी है।

हत्या की वारदात का ग्राफ बढऩे के साथ ही इनमें अपराधियों द्वारा अवैध हथियारों का उपयोग भी बढ़ा है। अपराध बढऩे के साथ ही शहर अवैध हथियारों की खपत का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार झांसी, खंडवा सहित कुछ जगहों से गुपचुप तरीके से पिस्टल से लेकर कारतूस तक शहर पहुंच रहे है। इनका भाड़े के बदमाश वारदातों में इस्तेमाल कर रहे है। पुलिस तस्करी पर अंकुश लगाने में सफल नहीं है।

केस 01 -
13 जून 2018 को ग्वारीघाट रोड आइडियल हिल्स निवासी डेरी व्यवसायी अशोक सिडाना की कार (एमपी 20 सीई 1868) पर परियट स्थित डेयरी से घर लौटते बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस जांच में सामने आया कि नीरज नाम के शख्स ने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या के लिए सोनू सोनकर को सुपारी दी थी। जिसने अपने दो गुर्गों को सिडाना की हत्या करने पर 50-50 हजार रुपए देने की बात कही थी।

केस 02 -
12 जून, 2018 को भवंरताल निवासी डॉ. शफात उल्ला खान के घर पर दो नकाबपोश युवक घुसे। उन्होंने चाकुओं मारकर डॉक्टर की हत्या कर दी। जांच में पता चला कि डॉक्टर की पत्नी के इशारे पर उसकी भतीजी ने अपने प्रेमी के जरिए डॉक्टर की हत्या की योजना बनाई। इसके लिए भतीजी के प्रेमी ने अपने परिचित के दो युवकों को हत्या करने पर 50-50 हजार देने की बात कही।

केस 03 -
13 जून, 2018 को रानी दुर्गावती विश्वविद्याल की एक छात्रा को गल्र्स हॉस्टल के सामने दो बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि छात्रा से उसका जीजा एकतरफा प्रेम करता था। उसे छात्रा के किसी अन्य युवक के दोस्ती होने की भनक लगी तो उसने उसे मारने की योजना बनाई। दो भाड़े के बदमाशों को छात्रा की हत्या के लिए सुपारी दी।

केस 04-
18मार्च, 2018 को तिलहरी स्थित चैतन्य सिटी निवासी रेत सप्लायर पवन दुबे की चग्गर फॉर्म के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जांच में पता चला कि युवक के साथ रेत के व्यवसाय में उसका एक साझेदार मृतक के घर पर किराए से रहता था। इस दौरान उसके मृतक की महिला परिजन से अवैध संबंध बन गए। इसके बाद उसे रास्ते से हटाने के लिए आरोपित ने मारने की सुपारी दी।

शहर में सुपारी देकर हत्या व हत्या के प्रयास जैसे प्रकरण हाल के दिनों में सामने आए हैं। सभी प्रकरणों का खुलासा किया जा चुका है। शहर में आम्र्स सप्लाई करने वाले तस्करों को भी दबोचा गया है। इस तरह की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही हैं।
- संदीप मिश्रा, एएसपी क्राइम