12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

flight- एमपी के इस शहर से सिर्फ 2.30 घंटे में पहुंचेंगे पूर्वोत्तर राज्य असम, किराया महज 6 हजार

असम के जोरहाट तक फ्लाइट 25 से, ट्रेन के सफर में लगता है 40 घंटे का वक्त

2 min read
Google source verification
flights- Jabalpur to Pune Ahmedabad Bengaluru Jorhat start, chartered flights,flight diverted,Bhedaghat,using phones in flights,flight tickets,air india flights,cheap flight tickets,flights,book cheaper flights,flights delayed,Domestic flights,Kanha Tiger Reserve,Kanha National Park,dumna airport,Wi-Fi in flights,internet on flights,facility in flights,jabalpur to bhedaghat,kanha tiger safari,Jabalpur airport,kanha tiger researve,Dumna Airport Jabalpur Airport,kanha tiger reserve madhya pradesh,

flights- Jabalpur to Pune Ahmedabad Bengaluru Jorhat start

जबलपुर। मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच दायरा घटने के बाद अब पूर्वोत्तर के बाकी राज्य भी धीरे-धीरे प्रदेश के करीब आ रहे है। ये संभव हुआ है कि निजी विमानन कंपनियों की नई उड़ानों से। जबलपुर को नई दिल्ली और कोलकाता से जोडऩे के बाद जूम एयरलाइंस एक कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है। ये कंपनी हवाई नेटवर्क में अब जबलपुर और असम के जोरहट को कनेक्ट करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। 25 सितंबर से जूम एयरलाइंस का विमान अब जबलपुर , कोलकाता होते हुए असम के जोरहट तक उड़ान भरेगा। फ्लाइट की बुकिंग शुरू
जूम एयरलाइंस ने जोहरट फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। ये फ्लाइट नई दिल्ली-जबलपुर-कोलकाता-जोरहट रूट पर चलेगी। जोहरट तक कोलकाता से इस फ्लाइट के लिए औसतन पांच हजार व जबलपुर से 6500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। जूम एयरलाइंस के सीईओ कौस्तुब एम. धर ने बताया कि फ्लाइट की बुकिंग चालू कर दी गई है।
घंटों का फासला मिनटों में होगा
जूम एयरलाइंस की इस फ्लाइट के शुरू होने से पूर्वोत्तर भारत तक संस्कारधानी के लोगों की पहुंच आसान हो जाएगी। अभी ट्रेन से पूर्वोत्तर के गुवाहाटी तक का सफर 37 से 40 घंटे में पूरा होता है। जबकि फ्लाइट से यह दूरी महज 2.30 घंटे में तय हो जाएगी। फ्लाइट कोलकाता से जोरहाट की दूरी 70 मिनट में तय करेगी। जबलपुर से व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में लोग असम आते-जाते हैं।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जूम एयरलाइंस की नई विमान सेवा से शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। जानकारों के मुताबिक प्रति वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक नई दिल्ली, कोलकाता और पूर्वोत्तर के पहाड़ी राज्यों में भ्रमण के लिए आते है। जबलपुर में भेड़ाघाट, बरगी बांध और आसपास के क्षेत्रों में पचमढ़ी, कान्हा, बांधवगढ़ और पेंच टाइगर रिचर्व जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। जूम एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली, कोलकाता और पूर्वोत्तर राज्यों में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए जबलपुर और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों में भ्रमण का मार्ग आसान हो जाएगा।

जबलपुर से टाइमिंग
जेडओ 101 फ्लाइट- जबलपुर से 10 बजे रवाना होकर दोपहर 12.40 बजे जोरहाट पहुंचेगी
जेडओ 301 फ्लाइट- जोरहाट से दोपहर सवा एक बजे रवाना होकर शाम 4.30 बजे जबलपुर आएगी।
कोलकाता से टाइमिंग
सुबह 11.30 बजे जोरहाट के लिए रवाना होगी
वापसी में दोपहर 2.30 बजे कोलकाता पहुंचाएगी