जबलपुरPublished: Feb 24, 2021 06:40:05 pm
Faiz Mubarak
हाईकोर्ट ने केन्द्र सरकार से पूछा- जब विश्व में तीसरे स्थान पर यूजर ट्विटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हुन्दी भाषा की इसमें उपयोगिता को लेकर आपने अब तक क्या किया है?
जबलपुर/ भारत में इतनी तेजी से लोकप्रीय होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) द्वारा हिंदी भाषा को मान्यता न होने का मामला अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जा पहुंचा है। बुधवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट द्वारा केंद्र सरकार से सवाल पूछा गया है कि, उसकी ओर से ट्विटर पर हिंदी को प्रमोट करने के लिए अब तक क्या किया गया है। बता दें कि, केन्द्र सरकार को एक माह के भीतर हाईकोर्ट को जवाब देना होगा।