
holi shubhkamna sandesh in hindi
जबलपुर। हिंदू धर्म के समस्त तीज त्यौहार ज्योतिष विज्ञान पर आधारित होते हैं। इनमें एक ओर जहां आस्था विश्वास होता है वही विज्ञान भी होता है इसके अलावा ग्रह नक्षत्रों की स्थितियां भी शुभ अशुभ फलों के साथ संभावनाएं आदि भी लेकर आते हैं। कुछ ऐसा ही योग इस बार होली में हो रहा है। लोग जहां एक दूसरे को शुभकामनाएं बधाई देने के लिए ग्रीटिंग मैसेज शायरी आदि भेजेंगे। वहीं लक्ष्मी जी 4 राशियों पर कुछ ऐसी मेहरबान हैं कि खुद उन्हें हैप्पी होली कहने आ सकती हैं। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार ग्रह नक्षत्र समय पर अपनी चाल बदल रहे हैं और इनका प्रभाव राशियों पर पड़ेगा करीब 7 दशक बाद 4 राशियों पर धन का योग बन रहा है। इनकी किस्मत चमकने वाली है। मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी तो यह मालामाल हो जाएंगे।
---------------------------------------------
holi shubhkamna sandesh in hindi
- होली के रंग खुशियाँ लाये. भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये- शुभ होली
- प्यार के रंग खिले अपनों के संग. रंग लाये आपके जीवन में खुशियों की फुहार. आनंद से भरा हो आपका ये होली का त्यौहार.
- आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें, संग मिलकर खुशियाँ मनायें. आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनायें.
- होली आयी है, आयी है, होली आयी है, गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
- गलियों में निकलो बना के टोली, हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे रंग लगाओ और कह दो हैप्पी होली,
----------------------------------------------------------------------
इन पर होगी माँ लक्ष्मी की कृपा
मेष राशि- आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपको काफी मेहनत की जरुरत है तभी आपको मनचाहा फल मिलेगा। उधार दिया हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। किसी पर हद से ज्यादा भरोसा न करें ये आपके लिए हानिकारक साबित होगा।
सिंह राशि- सिंह राशि वाले लोगों पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। नौकरी वाले लोगों का प्रमोशन हो सकता है। किसी भी काम को करने से पहले एक बार जरुर सोचें। इस राशि के लोगों को परिवार का सहयोग मिलेगा। सिंह राशि के लोगों के जीवन में खुशहाली आने वाली है।
कन्या राशि- इस संयोग से कन्या राशि वाले लोगों को सफलता मिलेगी। किसी भी काम को शुरू करने से पहले माँ लक्ष्मी का नाम जरुर लें। माँ लक्ष्मी की कृपा से आपको धन का लाभ होगा। व्यापारिक लाभ होने से मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। महालक्ष्मी की दया दृष्टि आप पर बनी रहेगी।
कुंभ राशि- कुंभ राशि वालों को इस संयोग से प्यार में सफलता मिलेगी। अगर आपके काम अटके हुए हैं तो अब उनका पूरा होने का समय है। आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपनी किस्मत खुद बदलने की क्षमता रखते हैं। लगातार प्रयास करने से आपको सफलता जरूर मिलेगी।
Published on:
27 Feb 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
