
जबलपुर. 'मेरी बीवी जय से प्यार करती थी। उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है, इसलिए मैं उसे मार रहा हूं, खुद को भी मार रहा हूं।' ये उस सुसाइड नोट की लाइनें हैं जो जबलपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने से पहला लिखा था। मामला जबलपुर के सिहोरा का है कंकाली मोहल्ले में रहने वाले युवक ने पहले तो अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर पत्नी की साड़ी से ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर से बरामद किए गए हैं। सुसाइड नोट के मुताबिक अवैध संबंध के शक में पति ने ये कदम उठाया है।
6 महीने पहले हुई थी शादी
सिहोरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कंकाली मोहल्ले में रहने वाले रज्जू चौधरी ने पहले अपनी पत्नी लता चौधरी की गला दबाकर हत्या की और फिर पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव घर में बरामद हुए हैं, जब रज्जू की मां बड़ी बेटी के घर से वापस लौटी तो उसने दोनों को घर में मरा पाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रज्जू पिता की दुकान पर वेल्डिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि रज्जू की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी और 6 महीने पहले ही उसने लता से दूसरी शादी की थी। आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले ही रज्जू और पत्नी लता के बीच काफी झगड़ा हुआ था और चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं।
मौके से मिला सुसाइड नोट
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि, 'मैं रज्जू इस बात को लिख रहा हूं, कि मेरी बीवी जय से प्यार करती थी। उसके कहने पर मुझे पारा नाम का जहर दे दिया है, इसलिए मैं उसे मार रहा हूं, खुद को भी मार रहा हूं।' सुसाइड नोट के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंध के शक का लग रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- चंदन के पेड़ चोरी, सीसीटीवी में कैद संदिग्ध
Published on:
14 Jan 2022 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
