
indian congress youths Gurmeet Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda Haryana more news in patrika
जबलपुर। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बीते पन्द्रह सालों में सिहोरा के साथ भेदभाव किया है। अब समय आ गया है कि ऐसी झूठी और बेईमान सरकार को जड़ से उखाड़ फेकें। यह बात यूवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने सोमवार को आजाद चौक में युवक कांग्रेस के सिहोरा बचाओ जन आंदोलन में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
पूर्व मंत्री मंजू राय, पूर्व विधायक नन्हें लाल धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य जमना मरावी, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी अर्पित राय, कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे की उपस्थिति में आयोजित धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे।
ये हैं प्रमुख मांगें-
1.सिहोरा सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर और स्टाफ की पूर्ति।
2. हरगढ़ और अन्य प्लांटों से निकाले गए कर्मचारियों को तत्काल काम पर लिया जाए।
3. जबलपुर जिले को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित किया जाए।
4. अघोषित बिजली की कटौती तुरंत बंद हो, किसानों को 24 घण्टे बिजली दी जाए।
5 सिहोरा तहसील में हो रहे मुरम, मैगनीज के अवैध उत्खनन को रोका जाए।
6. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय भूमि पर काबिज लोगो को पट्टा दिया जाए।
7. किसानों की मूँग और उड़द को सरकारी खरीदी का तत्काल भुगतान किया जाए।
एसडीएम कार्यालय का करेंगे धेराव- सिहोरा बचाओ आंदोलन को लेकर आम सभा के बाद कांग्रेसी नेता सिहोरा एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।
READ ALSO-
Flight एयर इंडिया की जबलपुर-पुणे के बीच शुरू हो रही उड़ान
santan saptami 2017 इस मुहूर्त में करें पूजा संतान होगी दीर्घायु
Published on:
28 Aug 2017 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
