29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

love jihad लव जिहाद में फंसाकर युवती को बंधक बनाया, होशंगाबाद लव जिहाद मामला

युवती बोली- बहकावे में आ गई थी, होशंगाबाद जिले का यह मामला 'लव जिहाद' के नाम से चर्चा में आया था

2 min read
Google source verification
love jihad cases latest update

love jihad cases latest update

जबलपुर। झूठे प्यार और बहकावे में आई युवती शनिवार को हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुई। दोनों पक्षों के वकीलों ने पहले जिरह की, इसके बाद युवती ने कहा कि वह अब अपने परिवार के साथ जाना चाहती है। बहला-फुसलाकर अगवा की गई युवती ने मप्र हाईकोर्ट के समक्ष कहा कि वह आरोपित के झांसे में आ गई थी। अब वह माता-पिता के साथ रहना चाहती है। युवती की इच्छा का सम्मान करते हुए जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की सिंगल बेंच ने उसे माता-पिता के साथ भेजने के निर्देश दे दिए। होशंगाबाद जिले का यह मामला 'लव जिहाद' के नाम से चर्चा में आया था।

READ MORE- भोपाल-जबलपुर फोरलेन- 419 करोड़ से 18 महीने में होगा तैयार

यह है मामला-
होशंगाबाद जिले की बनखेड़ी तहसील निवासी युवती के पिता ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया था कि याचिकाकर्ता की पुत्री को होशंगाबाद निवासी सुहेल खान ने लव जिहाद के चलते जाल में फंसाकर बंधक बना लिया है। उसे किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने युवती को बेंच के समक्ष पेश किया। बेंच ने युवती से उसकी मंशा जानी। उसने बताया कि वह सुहेल के झांसे में आकर उसके साथ गई थी। लेकिन, अब वह अपने माता-पिता के साथ ही रहना चाहती है। पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने युवती को याचिकाकर्ता पिता के साथ उसके घर जाने की अनुमति दे दी।

READ MORE-

weather update मौसम का पल पल बदल रहा मिजाज, ठंडी से ये ट्रेनें हुईं लेट

ग्राहक से हुआ विवाद, पुलिस ने शोरूम मालिक की कर दी जमकर धुनाई- देखें वीडियो

health and beauty - आपके बाल हैं दो मुहें और झड़ने की समस्या तो आज ही करें ये आसान उपाय

missing girls लड़की गायब हुई, तो अब पूरे मोहल्ले के घरों की तलाशी लेगी पुलिस

Story Loader