3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में प्रमोशन में आरक्षण पर जबलपुर हाइकोर्ट का बड़ा फैसला

Promotion in MP- एमपी में प्रमोशन में आरक्षण पर जबलपुर हाइकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
MP News 6 people sentenced to life imprisonment

MP News: एक दिन में 6 लोगों को उम्रकैद (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

Promotion in MP- एमपी में प्रमोशन में आरक्षण पर जबलपुर हाइकोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है। कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी है। हाइकोर्ट ने कहा कि फिलहाल नए नियम लागू नहीं किए जा सकते। मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को रखी गई है। तब तक पदोन्नतियों में आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं किया जा सकेगा। एमपी में 9 साल बाद नई प्रमोशन पॉलिसी बनाई गई है लेकिन इसका विरोध भी हो रहा है। सपाक्स संघ ने तो हाईकोर्ट में इस मामले में तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं।

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सपाक्स संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। सपाक्स ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट में मामला पेेंडिंग होने की बात कहकर सरकार द्वारा नए नियमों के तहत प्रमोशन में आरक्षण का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें :शिवराज सिंह पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, मोहन यादव सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं केंद्रीय मंत्री

यह भी पढ़ें :शिवराज सिंह चौहान भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में, बढ़ गई हलचल

बेंच ने सरकार को एक सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए

एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की। सपाक्स संघ की ओर से अधिवक्ता सुयश मोहन गुरु ने कोर्ट में कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, इसलिए फिलहाल राज्य सरकार नए नियमों के तहत प्रमोशन में आरक्षण नहीं दे सकती। इस पर बेंच ने सरकार को एक सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए।

बता दें कि राज्य में सन 2016 से यानि पूरे 9 साल से पदोन्नतियां रुकी हैं। आरक्षण में प्रमोशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले के कारण एमपी में प्रमोशन नहीं किए जा रहे थे। इस दौरान एक लाख कर्मचारी बगैर पदोन्नति के रिटायर भी हो चुके हैं। पिछले माह ही नई प्रमोशन नीति लागू की गई है जिसमें सरकार ने आरक्षण का प्रावधान किया। इसका सपाक्स यह कहकर विरोध कर रहा है नई नीति संविधान विरोधी है।