30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्याज ना चुका पाने पर युवक की पिटाई, सूदखोरों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

- सरकार की सख्ती नहीं लगा पा रही सूदखोरों पर लगाम- ब्याज ना चुकाने पर सूदखोरों ने की युवक की पिटाई- सड़क पर लेटाकर युवक को डंडों से पीटा- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
News

ब्याज ना चुका पाने पर युवक की पिटाई, सूदखोरों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश सरकार की तमाम सख्तियों के बावजूद सूदखोंरों के होसले पस्त पड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। अबतक सूदखोरों के जुल्म से तंग आकर कई लोग अपनी जान दे चुके हैं। इसपर सरकार की ओर से लगातार सख्ती भी बरती जा रही है, बावजूद इसके सूदखोरों पर लगाम नहीं लग रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। दरअसल, सूदखोरों के जुल्म की बानगी बयां करता एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, वीडियो में सूदखोरों द्वारा एक युवक की सड़क पर डंडों से बेरहमी से पिटाई की जा रही है। दरअसल, युवक द्वारा समय पर पैसे न दे पाने पर सूदखोरों द्वारा उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह सूदखोर एक व्यक्ति को बेरहमी से सड़क पर पटककर लाठी - डंडे से पीट रहे हैं। सूदखोरों की करतूत का वीडियो इलाके में रहने वाले एक शख्स द्वारा बना लिया गया। जिसमें सूदखोरों की करतूत साफ-साफ देखी जा सकती है। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग ऐसे सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- स्कूली छात्र ने पोस्ट किया- सॉरी मां शायद में कल नहीं रहूंगा और चौथी मंजिल से लगाई छलांग, लाइव वीडियो आया सामने


सूदखोरों का जुल्म बयां कर रहा वीडियो

वहीं, इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि, इस मामले की जांच की जा रही है और जो भी कानून संगत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस भले ही कार्रवाई करने की बात कह रही हो, लेकिन ये वीडियो साफ तौर पर बता रहा है कि, इन सूदखोरों को कानून का खौफ बिलकुल नहीं है।

यह भी पढ़ें- श्रम कानून में बड़ा बदलाव : अब मजदूरी का पूरा पैसा न देने वालों पर गिरेगी गाज, जानें आदेश