
Video...ksrtc driving with a Monkey on steering wheel in karnataka
जबलपुर। शहर के गढ़ा क्षेत्र में बंदरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। गढ़ा के आनंद कुंज बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां के बंदरों के गु्रप में से एक बंदर हादसे का शिकार होकर मर गया। जब अन्य बंदरों ने अपने साथी का शव देखा तो वे गुस्सा उठे और फिर उन्होंने क्षेत्र में खूब उत्पात मचाया।
साथी की मौत से गुस्सा उठे
गढ़ा आनंद कुंज क्षेत्र में इन बंदरों का लंबे समय से उत्पात जारी है। बंदरों की टोली युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी को परेशान करती हैं। सुबह और शाम के समय तो कई बार सडक़ों पर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही नजारा तब दिखाई दिया जब दर्जनों बंदरों का झुंड अपने साथी की मौत से गुस्सा होकर सडक़ पर निकल आया। आनंद कुंज के करीब के तिराहे से जिसने भी निकलने की कोशिश की वह बंदरों के गुस्से का शिकार होकर ही लौटा। किसी को बंदरों ने डराकर खदेड़ दिया तो किसी को काटने की कोशिश की। गौरतलब है कि यहां लंबे अर्से से बंदरों का आतंक पसरा है। नगर निगम से लेकर वन विभाग तक शिकायतों की जा चुकी हैं पर अभी तक इनसे कोई राहत नहीं मिल सकी है। इलाके के बंदरों को पकडक़र वन में छोडऩे की मांग पूरी नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है।
दो बच्चों को काटा
इन बंदरों के उत्पात से बड़े तो किसी तरह बच जाते हैं पर बच्चे प्राय: उनके शिकार हो जाते हैं। साथी की मौत से गुस्साए बंदरों के उत्पात के दो बच्चे शिकार हो भी गए। स्कूल जा रहे दो छात्रों को बंदरों ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चे सुबह जब अपने अन्य साथियों के साथ स्कूल जा रहे थे तभी अचानक बंदरों ने उनपर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से बच्चे डर गए पर आसपास के लोगों ने किसी तरह बंदरों को भगाया और स्कूली बच्चों को उनके चंगुल से मुक्त किया। स्कूली छात्र सोनू कोरी, विमल लटोरिया को पीठ पर काटा था जिससे हॉस्पिटल में ले जाकर उन्हें रैबीज के इंजेक्शन लगवाए गए।
Published on:
25 Sept 2017 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
