
indigo flights from bhopal to delhi
जबलपुर. डुमना एयरपोर्ट पर आने वाले दिनों में यात्रियों को कई प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिविटी मिल सकती है। इंडिगो के बाद एयर एशिया ने भी जबलपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवा शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए कई शहरों से लिंक कनेक्टिविटी देने के लिए कम्पनी की ओर से फिजिबिलिटी सर्वे किया जा रहा है।
डुमना एयरपोर्ट से अभी दिल्ली, हैदराबाद, मुम्बई, कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध है। इसके अलावा स्पाइस जेट ने जबलपुर से बैंकाक के लिए भी कोलकाता से सीधी कनेक्टिविटी सुविधा शुरू कर दी है। दिल्ली के लिए जहां तीन कम्पनियों की फ्लाइट सेवा उपलब्ध है। वहीं कोलकाता पर दो और हैदराबाद व मुम्बई पर एक-एक फ्लाइट की सेवा उपलब्ध है। अभी रोजाना डुमना एयरपोर्ट से विभिन्न स्थानों के लिए आठ से नौ सौ लोग यात्रा कर रहे हैं।
READ MORE- Chaitra Navratri 2018 - चैत्र नवरात्रि 2018 के शुभ मुहूर्त घटस्थापना और तिथियां
इसकी चल रही तैयारी
जूम एयरलाइंस ने अप्रैल व मई से बैंगलुरु व पुणे के लिए हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव है। कम्पनी ने इसके लिए जरूरी फिजिबिलिटी सर्वे पहले ही करा चुकी है। दोनों ही शहरों के लिए जबलपुर से पर्याप्त फ्लायर्स मिलने का अनुमान लगाया गया है।
इस कारण कम्पनियां दिखा रहीं रुचि
नई विमानन नीति के चलते नए रूट पर फ्लाइट शुरू करने वाली कम्पनियों को रियायत दी जा रही है। वहीं डुमना एयरपोर्ट की देश के भौगोलिक केंद्र बिंदु में होने का भी फायदा मिल रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहले ही डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए ४२१ करोड़ की राशि जारी कर दी है। वर्ष २०२१ तक डुमना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम पूरा हो जाएगा।
इंडिगो १८ जून से शुरू करने जा रही सेवा
इंडिगो एयरलाइंस ने भी १८ जून से भोपाल-रायपुर-नागपुर रूट पर शुरू होने वाली फ्लाइट को जबलपुर से लिंक करने की तैयारी में है। जबलपुर से पुणे-बेंगलूरु और मुम्बई रूट पर भी दो फ्लाइट सेवा शुरू करने की कवायद में जुटी है। इसके लिए कम्पनी ने डुमना एयरपोर्ट पर कार्यालय आदि खोलने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को आवेदन दे चुकी है।
एयर एशिया की इन शहरों से कनेक्टिविटी की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक एयर एशिया ने जबलपुर से इलाहाबाद-लखनऊ-दिल्ली रूट पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे करने में जुटी है। जबलपुर से भोपाल-इंदौर होते हुए मुम्बई व पुणे रूट पर भी एयर एशिया ने फ्लाइट सेवा शुरू करने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे करा रही है।
Published on:
06 Mar 2018 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
