
,,,,
जबलपुर. महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की लाश के पास ही उसका पति खून से सना हंसिया लिए हुए बैठा था। पुलिस के पहुंचे ही पति ने कहा साहब पत्नी गलत थी, क्या करता। ये सनसनीखेज वारदात जबलपुर के आजाद वार्ड पनागर की है जहां चरित्र संदेह के चलते पति ने पत्नी की हंसिये से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हंसिये से वार कर पत्नी की हत्या
गुरुवार सुबह पनागर पुलिस को सूचना मिली थी कि आजाद वार्ड में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि पति पत्नी के शव के पास ही हंसिया लिए हुए बैठा हुआ था। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय पति महेश कोल राज मिस्त्री है जिसने चरित्र संदेह के चलते अपनी 45 वर्षीय पत्नी नंदनी पटेल की हंसिये से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है। घर में हो रहे शोर-शराबे को पडोस में ही रहने वाले आरोपी के छोटे भाई ने जब अपनी बेटी को देखने के लिए भेजा तो उसने लौटकर पिता को बताया कि बड़े पापा ने बड़ी मम्मी को मार डाला है जिसके बाद छोटे भाई ने पुलिस को सूचना दी।
बोला-गलत थी पत्नी, क्या करता ?
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी पति को पकड़ा तो उसने बताया कि गलत थी पत्नी, क्या करता ? उसने आगे कहा कि वो पत्नी की हरकतों से तंग आ चुका था और अब बेइज्जती बर्दाश्त नहीं होती थी। बताया गया है कि पति पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और दोनों के बीच बीते कुछ दिनों से इसी बात को लेकर विवाद भी होता रहता था। घटना से पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है। दोनों का एक 14 साल का बेटा भी है जो घटना के वक्त घर पर नहीं था और जमुना बरेला में रहने वाली अपनी मौसी के घर गया हुआ था।
Published on:
26 May 2022 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
